/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/mp-weather-update-10-january-2026-01-10-08-00-31.webp)
MP Weather Update 10 January 2026: मध्यप्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर शुरू हो गया है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग में दिन और रात दोनों बेहद ठंडे बने हुए हैं। तापमान में आई भारी गिरावट ने जनजीवन प्रभावित किया है। खजुराहो 3.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।
कड़कड़ती ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी रफ्तार थाम ली है, मालवा एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। प्रदेश के 15 जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 4 जिलों में 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
कोहरे की चादर में लिपटा मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में एक बार फिर सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। उत्तर की बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश को ठिठुरा दिया है। शनिवार सुबह ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में 'कोल्ड डे' (ठंडा दिन) का अलर्ट जारी किया है।
खजुराहो में सबसे ज्यादा ठंड
बीती रात छतरपुर जिले का पर्यटन केंद्र खजुराहो प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया में 3.9 डिग्री और शिवपुरी में पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। इसके अलावा राजगढ़ (5°), पचमढ़ी (5.8°), मंडला (5.9°) और रीवा (6°) में भी रातें बेहद सर्द रहीं। वहीं उमरिया, सीधी और टीकमगढ़ में तापमान 6.4 से 6.8 डिग्री के बीच बना रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है।
ग्वालियर में कोल्ड-डे, भोपाल में सर्द रातें
प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। यहाँ न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया है। बड़ी बात यह है कि ग्वालियर में रात के साथ-साथ दिन भी बेहद सर्द हैं, बीते गुरुवार को यहां दिन का अधिकतम तापमान महज 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जिसने ठिठुरन को दोगुना कर दिया है।
अन्य प्रमुख महानगरों में भी पारा तेजी से नीचे आया है। राजधानी भोपाल में 8 डिग्री, इंदौर में 9.4 डिग्री, उज्जैन में 8.3 डिग्री और जबलपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इन शहरों में भी बर्फीली हवाओं के कारण रात के समय लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।
यातायात पर असर, ट्रेनें हुई लेट
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेलवे पर पड़ा है। दिल्ली की ओर से आने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। इनमें मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, सचखंड एक्सप्रेस और जनशताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
इन जिलों में घना कोहरा
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में शनिवार सुबह दृश्यता (Visibility) बहुत कम रही।
अगले 48 घंटों का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी हवाओं का प्रभाव अभी बना रहेगा। अगले दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी।
MP Weather Update, MP Weather Update 9 January 2026, Cold Day Alert
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें