MP पंचायत सचिव महासम्मेलन: सेवा उम्र सीमा 62 वर्ष और विशेष भत्ते का ऐलान, CM मोहन यादव ने कहा-सातवें वेतनमान का आदेश, संविलियन कमेटी बनाएंगे

Madhya Pradesh Panchayat Secretary Conference 2026: भोपाल भेल के दशहरा मैदान में शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को आयोजित मध्यप्रदेश पंचायत सचिव महासम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्राम पंचायत सचिवों के लिए कई बड़े ऐलान किए।

Madhya Pradesh Panchayat Secretary Conference 2026

Madhya Pradesh Panchayat Secretary Conference 2026: भोपाल भेल के दशहरा मैदान में शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को आयोजित मध्यप्रदेश पंचायत सचिव महासम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्राम पंचायत सचिवों के लिए कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश के पंचायत सचिवों की मांगों को पूरा करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब राज्य सरकार ने पंचायत सचिवों की आयु सीमा 62 वर्ष कर दी है। 13 सितंबर 2023 से सातवें वेतनमान के आदेश जारी कर दिए हैं। हम विशेष भत्ता भी देंगे।

10 किस्तों में राशि लेने का नियम खत्म की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब से प्रदेश सरकार डेढ़ लाख रुपए नहीं लेंगी। ये नहीं लेंगे, छोड़ देंगे। ये पक्का है। किसी कारण से हमारा कर्मचारी सेवा के दौरान बिछड़ जाता है, ऐसे में 10 किस्तों में लेने का जो नियम है, ये नियम खत्म करने की घोषणा करते हैं।

संविलियन के लिए कमेटी बनाने का ऐलान किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि संविलियन के लिए कमेटी बनाने का ऐलान करता हूं। बहुत जल्दी इसके रिजल्ट आएंगे, मैं इसकी अभी से शुभकामनाएं देता हूं। आपके सभी काम, जिसमें जिला कैडर का गठन, सेवा शर्तों का सुधार, प्रशिक्षण, डिजिटल प्लेट फॉर्म, तकनीकी संसाधन में आगे बढ़ रहे हैं। 

हनुमान की तरह पंचायत सचिव कर रहे असंभव काम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश की पंचायत राज व्यवस्था मजबूत करों, अपने आप प्रदेश और देश मजबूत हो जाएंगे। यदि हम भगवान राम जी के काल को याद करेंगे तो भगवान राम जी के सारे असंभव से असंभव काम हनुमान जी करते थे, वो हमारे पंचायत सचिव कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP IPS सर्विस मीट 2026: प्रदेश में 12 साल बाद DSP, ASP के प्रमोशन, पुलिस विभाग में ड्राइवर पदों पर भर्ती होगी, सीएम मोहन यादव का ऐलान

आपकी एक नजर जीवन धन्य करती है, वरना मर जाए तो भी...

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने व्यंग करते हुए कहा कि आप भी कम नहीं हो, जिसको प्रेम से देखते हो, उसका जीवन धन्य कर देते हो और जिस पर टेढ़ी नजर हो, फिर मर जाए तो भी... लेकिन भगवान करे आपकी टेढ़ी निगाह किसी पर पड़े ही नहीं। लोग घरवालों पर भरोसा नहीं करते है, लेकिन पंचायत सचिव पर भरोसा करते है। दुख-दर्द बताकर उनसे आशा करते है।

सीएम का नारा- प्रदेश में लूंगा पूरा काम, काम के दूंगा पूरे दाम...

महासम्मेलन के समापन से पहले आखिरी में जाते-जाते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से नारे लगाए कि प्रदेश के हित के करेंगे काम, देश के हित में करेंगे काम... इस बीच महासंघ के एक पदाधिकारी ने सीएम के कान में दूसरा नारा बताया, जिसके बाद सीएम ने नारा लगाया कि प्रदेश में लूंगा पूरा काम, काम के दूंगा पूरे दाम... और हंसते हुए सीएम रवाना हुए।

खबर अपडेट की जा रही है...

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में महंगी होगी शराब: अप्रैल से बढ़ेंगे देशी-विदेशी शराब के दाम, खजाना भरने के लिए ये कदम उठाएगी सरकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article