Advertisment

भोपाल में बेजुबानों के साथ क्रूरता: शाहपुरा में 5 स्ट्रीट डॉग्स को जहर देकर मारा, पशु प्रेमियों में आक्रोश, पुलिस ने शुरू की जांच

भोपाल के शाहपुरा स्थित लक्ष्मी परिसर में 5 स्ट्रीट डॉग्स को अज्ञात लोगों द्वारा जहर देने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान सभी डॉग्स की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

author-image
Vikram Jain
madhya pradesh bhopal shahpura street dogs poisoning case five dogs died fir update hindi news zvj

सांकेतिक फोटो।

Bhopal Street Dog Poisoning Case: राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके से पशु क्रूरता का एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहाँ के लक्ष्मी परिसर में रहने वाले 5 स्ट्रीट डॉग्स को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस घटना में एक छोटा पिल्ला (पप्पी) भी शामिल था। कुत्तों की मौत के बाद स्थानीय रहवासियों और पशु प्रेमियों में गहरा आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

स्ट्रीट डॉग्स को खिलाया जहर

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में पांच कुत्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से रहवासियों में भारी आक्रोश है। लक्ष्मी परिसर के रहवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर कुत्तों को विषैला पदार्थ खिलाया है। यह पूरी घटना 25 जनवरी से शुरू हुई थी, लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को हुआ। मृतकों में एक छोटा पप्पी भी शामिल है, जिससे पशु प्रेमियों में भारी दुख है। डॉक्टरों के अनुसार, किसी जहरीले पदार्थ के कारण कुत्तों के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

मैदान में बेहोश मिले थे 5 डॉग्स

कॉलोनी निवासी बिंदु रमाकांत पांडे ने बताया कि वे और अन्य रहवासी इन डॉग्स की नियमित देखभाल करते थे। 25 जनवरी की सुबह जब डॉग्स अपने ठिकानों पर नहीं दिखे, तो उनकी तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद पास के ही एक सुनसान मैदान में पांचों डॉग्स गंभीर और बेहोशी की हालत में पड़े मिले।

अस्पताल में तोड़ा दम

रहवासी तुरंत दो डॉग्स को अरेरा कॉलोनी स्थित डॉ. अरविंद निगम के अस्पताल ले गए। डॉ. निगम ने बताया कि जब डॉग्स को लाया गया था, तब उनकी हालत बेहद नाजुक थी। उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था। इलाज के बावजूद शाम तक उनकी मौत हो गई। मेडिकल जांच में स्पष्ट हुआ है कि किसी अत्यंत जहरीले पदार्थ के कारण उनके इंटरनल ऑर्गन फेल हो गए थे।

Advertisment

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने टीम को जांच के निर्देश दिए हैं। कॉलोनी के प्रवेश द्वारों और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 24 और 25 जनवरी की दरमियानी रात इलाके में कौन से बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे थे। वहीं रहवासियों ने पुलिस से मामले में दोषियों को सख्त सजा की मांग की है।

 Animal Cruelty, Bhopal Street Dogs Poisoning, Bhopal Shahpura Dog Death Case, Animal Cruelty Bhopal, Lakshmi Parisar Street Dogs Death, Dog Poisoning, Bhopal News, Bhopal Police, Street Dog Death, Arera Colony Pet Hospital bhopal Dog Poisoning bhopal

bhopal news bhopal police animal cruelty Bhopal Street Dogs Poisoning Animal Cruelty Bhopal Bhopal Shahpura Dog Death Case Lakshmi Parisar Street Dogs Death Dog Poisoning bhopal Street Dog Death
Advertisment
चैनल से जुड़ें