Advertisment

आज Bank Strike: मध्यप्रदेश में 7 हजार शाखाओं में नहीं खुलेंगे ताले, हड़ताल पर 40 हजार बैंक कर्मचारी, 5-डे वीक लागू करने की मांग तेज

मध्यप्रदेश में '5-डे वीक' की मांग को लेकर आज 40 हजार बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। प्रदेश की 7 हजार से ज्यादा शाखाओं में काम ठप रहने से चेक क्लियरिंग और कैश लेनदेन पर बड़ा असर पड़ेगा।

author-image
Vikram Jain
MP Bank Strike 5 Day Week

MP Bank Strike 5 Day Week: मध्यप्रदेश के बैंकिंग क्षेत्र में आज बड़ा संकट देखने को मिल रहा है। 'यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस' (UFBU) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर प्रदेश के करीब 40 हजार बैंक अधिकारी और कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। इनकी मुख्य मांग बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह (5-Day Week) लागू करना है। यूनियन का आरोप है कि सरकार ने दो साल से इस प्रस्ताव को लटका कर रखा है। इस हड़ताल के कारण भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित पूरे प्रदेश की 7,000 से अधिक बैंक शाखाओं में ताले लटके हुए हैं, जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल होंगे।

Advertisment

5-डे वीक की मांग को लेकर हड़ताल

बैंकिंग सेक्टर में लंबे समय से लंबित '5-डे वीक' (पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह) की मांग अब उग्र रूप ले चुकी है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर हैं। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से हर शनिवार अवकाश की मांग कर रहे हैं, जिसे सरकार ने सैद्धांतिक रूप से तो मान लिया है, लेकिन औपचारिक स्वीकृति अभी तक नहीं दी है। प्राइवेट सेक्टर के बैंककर्मियों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है।

भोपाल में बैंक कर्मियों का हल्लाबोल

राजधानी भोपाल में आज हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देशभर के 8 लाख कर्मियों के साथ भोपाल के बैंक अधिकारी और कर्मचारी भी सड़कों पर हैं। 'पांच दिवसीय बैंकिंग' लागू करने की मांग को लेकर आज सुबह 10:30 बजे एमपी नगर (प्रेस कॉम्प्लेक्स) स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने विशाल प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया जाएगा। बैंक कर्मियों की इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल और रैली के कारण आज शहर की मुख्य शाखाओं में ताले लटके रहेंगे, जिससे करोड़ों का वित्तीय लेनदेन प्रभावित होने की आशंका है।

करोड़ों का कारोबार प्रभावित

इस हड़ताल से केवल सरकारी बैंक ही नहीं, बल्कि कई निजी और ग्रामीण बैंक भी प्रभावित हैं। एक अनुमान के मुताबिक, एक दिन की इस बंदी से मध्यप्रदेश में करोड़ों रुपये का चेक क्लियरिंग और नकद लेनदेन का काम अटक गया है। अगर हड़ताल लंबी खिंचती है, तो एटीएम में नकदी की किल्लत भी शुरू हो सकती है।

Advertisment

इन बैंकों पर पड़ेगा हड़ताल का असर?

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र

क्यों अटकी है '5-डे वीक' की मांग?

यूनियन लीडर वीके शर्मा के अनुसार, साल 2023 में भारतीय बैंक संघ (IBA) और यूनियनों के बीच यह सहमति बनी थी कि सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम किया जाएगा और इसके बदले में सभी शनिवार को छुट्टी दी जाएगी। इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा गया था, लेकिन पिछले दो साल से यह फाइल मंत्रालय में धूल फांक रही है। इससे पहले भी हड़ताल का आह्वान किया गया था, लेकिन सरकार के आश्वासन के बाद उसे टाल दिया गया था। अब बैंककर्मी बिना लिखित आदेश के पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

Bank Employees Protest, MP Bank Strike 5 Day Week, Bank Strike, Madhya Pradesh News, 5 Day Week Banking, Bank 5 Day Week Demand, UFBU Protest, Bank Employee Union, SBI PNB Strike MP, Bank Holiday Update, bhopal News

Advertisment

bhopal news madhya pradesh news bank strike Bank Holiday Update Bank Employees Protest 5 Day Week Banking Bank Strike 5 Day Week Bank 5 Day Week Demand UFBU Protest Bank Employee Union SBI PNB Strike MP
Advertisment
चैनल से जुड़ें