IAS संतोष वर्मा विवाद में दिग्विजय सिंह की एंट्री: AJJAKS अध्यक्ष के विवादित बयान पर बोले- SC-ST के लोगों की सोच हमारे ही कारण

मध्यप्रदेश में IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि बात यह है कि आज अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों में ये भाव क्यों पैदा हो रहे हैं। कहीं न कहीं हम लोगों में ही कमी हो सकती है।

IAS Santosh Verma controversy Digvijay Singh statement video update hindi news

IAS Santosh Verma controversy Digvijay Singh: मध्यप्रदेश में IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि बात यह नहीं है कि उनका बयान क्या है। बात यह है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों में ये भाव क्यों पैदा हो रहे हैं। कहीं न कहीं इसमें कमी है, हम ही लोगों में कमी हो सकती है।

IAS संतोष वर्मा के इस बयान पर हुआ था विवाद

IAS संतोष वर्मा को मप्र अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष घोषित किया गया था। भोपाल में हुए उसी कार्यक्रम में उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर ब्राह्मण बेटी के खिलाफ एक बयान दिया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। IAS संतोष वर्मा ने कथित तौर पर कहा कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान के बाद पूरे सवर्ण समुदाय में आक्रोश फैल गया था।

MP के सीएम ने लिया था एक्शन, GAD को दिए थे निर्देश

IAS अधिकारी संतोष वर्मा के कथित मर्यादा-विहीन बयानबाजी और उनके खिलाफ चल रहे फर्जी दस्तावेज मामले की जांच को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में, GAD ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटाकर GAD पूल में अटैच कर दिया, जिसका अर्थ है कि उन्हें बिना किसी कार्य के अटैच किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिवाइज टाइम टेबल जारी, जानें पेपर की नई तारीखें

केंद्र सरकार को भेजा गया IAS संतोष वर्मा की बर्खास्तगी का प्रस्ताव

संतोष वर्मा की IAS पदोन्नति फर्जी बताया गया है। सीएम मोहन यादव ने GAD को निर्देश दिए कि फर्जी दस्तावेज मामले में जांच को अंतिम रूप दिया जाए और उसके आधार पर उनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए। GAD के सूत्रों के अनुसार IAS संतोष वर्मा के खिलाफ चार्जशीट तैयार करके IAS से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article