मां की नजर हटी, नन्हीं बेटी नहीं बची: भोपाल में मां किचन में बिजी- 10 महीने की प्रनिशा खेलते हुए पहुंची बाथरूम, जब आया ध्यान तब तक हो चुकी थी देर

भोपाल के गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित पीएनबी कॉलोनी में 10 महीने की नन्ही बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई।

Bhopal Baby Girl Incident

Bhopal Baby Girl Incident: भोपाल के गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित पीएनबी कॉलोनी में 10 महीने की नन्ही बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात मां की नजर बच्ची से हटी और वह खेलते-खेलते बाथरूम में पहुंच गई और हादसे का शिकार हो गई।

देखा तो बच्ची बाल्टी में पड़ी थी

करीब दस मिनट बाद जब मां ने बच्ची का ध्यान आया और उसे खोजा तो वह बाल्टी में पड़ी थी। उसका चेहरा नीला पड़ चुका था। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। मृत बच्ची की पहचान प्रनिशा के रूप में हुई है। बच्ची के पिता करण सिंह जाटव परिवार के साथ पीएनबी कॉलोनी में रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा एक पांच वर्षीय बेटा भी है।

बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के समय बच्ची की मां किचन में काम कर रही थी। शाहजहानाबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

किचन में बिजी थी मां, देखा तो बच्ची को बाल्टी में पाया

मृतक बच्ची के मामा संदीप ने बताया कि हादसे के समय बच्ची की मां किचन में बिजी थी। करीब 10 मिनट तक जब बच्ची नजर नहीं आई तो उन्होंने बेटे से पूछा। उसने बहन की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

तब मां ने बाथरूम में जाकर देखा तो बच्ची को बाल्टी में डूबा पाया। वह सिर के बल बाल्टी में डूब गई थी।  शाहजहांनाबाद पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।

10 मिनट तक मां की नजरों से दूर रही बेटी

मृतका के मामा संदीप ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बच्ची की मां रसोई (किचन) के काम में व्यस्त थी। करीब 10 मिनट तक जब बच्ची की कोई हलचल सुनाई नहीं दी, तो मां ने अपने बेटे से उसके बारे में पूछा। बेटे को भी जानकारी न होने पर मां ने पूरे घर में तलाश शुरू की। जब वह बाथरूम पहुंची, तो बच्ची पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह डूबी हुई मिली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई और फॉरेंसिक जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक (FSL) टीम को बुलाया। टीम ने बाथरूम और आसपास के साक्ष्य जुटाए हैं। एसीपी (ACP) अनिल वाजपेई ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। हमने हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्राथमिक तौर पर यह पानी में डूबने का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और समय का सटीक खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें:पतंजलि बिस्किट पैकेट में कम वजन: उज्जैन में शिकायत पर नाप तौल विभाग ने लगाया जुर्माना, 7 और कंपनियों पर पेनाल्टी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article