Advertisment

भोपाल एक्सीडेंट: भदभदा ब्रिज पर JLU की बस और JCB की टक्कर के बाद 1 घंटे से लगा ट्रैफिक जाम, 2 KM तक वाहनों की लाइन, एम्बुलेंस भी फंसी

भोपाल के भदभदा पुल पर जेसीबी और कॉलेज बस के बीच हुई टक्कर के बाद भीषण जाम लग गया है। करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और यातायात पुलिस व्यवस्था संभालने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

author-image
Vikram Jain
bhopal accident bhadbhada bridge hindi news

भोपाल में भदभदा पुल पर जेसीबी और कॉलेज बस की टक्कर से लगा 2 किमी लंबा जाम

Bhopal Bhadbhada Bridge Traffic Jam: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार शाम यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। रातीबड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदभदा पुल पर जेसीबी मशीन और कॉलेज बस की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पुल पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा भयंकर जाम लग गया है, जिससे दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के साथ-साथ एम्बुलेंस भी फंस गई। जाम के कारण पिछले 1 घंटे से अधिक समय से वाहन रेंग रहे हैं।

Advertisment

भदभदा पुल पर हादसा, लगा ट्रैफिक जाम

राजधानी के रातीबड़ थाना इलाके में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भदभदा पुल पर एक अनियंत्रित जेसीबी मशीन और कॉलेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कॉलेज बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त

हादसे के तुरंत बाद भदभदा पुल के दोनों ओर वाहनों का दबाव बढ़ गया। देखते ही देखते ज्यूडिशियल एकेडमी से लेकर पुल के दूसरे छोर तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सड़क के बीचों-बीच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के खड़े होने के कारण ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया है। स्थिति यह है कि पिछले एक घंटे से गाड़ियां रेंगने को मजबूर हैं।

मदद के लिए जूझती पुलिस

मौके पर मौजूद यातायात पुलिस के जवानों के हाथ-पांव फूल गए हैं। वाहनों की संख्या इतनी अधिक है कि ट्रैफिक को डायवर्ट करना मुश्किल हो रहा है। इस जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसी हुई हैं, जिन्हें रास्ता दिलाने के लिए स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। राहगीर भीषण गर्मी और जाम के कारण परेशान हो रहे हैं।

Advertisment

Bhopal Traffic News, Bhopal Traffic, Bhopal News, Bhadbhada Bridge Accident, Bhopal JCB Bus Collision, Bhopal Ratibad Police Station bhopal traffic jam | Bhopal traffic jam issue Bhopal news 

bhopal news Bhopal Traffic bhopal traffic jam Bhopal traffic jam issue Bhopal Traffic News Bhadbhada Bridge Accident Bhopal JCB Bus Collision
Advertisment
चैनल से जुड़ें