भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मसूरी में मौत: दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गया था, मरने की वजह चौंकाने वाली

भोपाल का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दोस्तों के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने मसूरी गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव शनिवार, 3 जनवरी सुबह होटल के कमरे में मिला।

Bhopal Software Engineer Death

Bhopal Software Engineer Death: भोपाल का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दोस्तों के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने मसूरी गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव शनिवार, 3 जनवरी सुबह होटल के कमरे में मिला। बताते हैं मौत के एक दिन पहले रात में एक महिला दोस्त का बर्थ मनाया था, सुबह वह बेसुध हालत में मिला। इंजीनियर के मरने की वजह ठंड लगना बताई जा रही है।

सुबह अचेत अवस्था में मिला

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई है। वह 1 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचा था। 2 जनवरी की रात दोस्तों ने साथी भावना वर्मा नामक युवती का जन्मदिन होटल में मनाया। पार्टी खत्म होने के बाद रात करीब 11 बजे हर्ष अपने कमरे में सोने चला गया।

शनिवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो साथियों ने कमरे में जाकर देखा। हर्ष अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे MDT-112 के माध्यम से पुलिस को मामले की जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें: MP में कड़ाके की ठंड का 'कोल्ड अटैक': कोहरे की चादर में लिपटा ग्वालियर-चंबल, पचमढ़ी सबसे ठंडा, जानें मौसम का हाल

पीएम के बाद होगा मौत की वजह का खुलासा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में गंदे पानी से 16 मौतें: GBS नामक खतरनाक बीमारी का खुलासा, बिना पीएम के कई शवों का अंतिम संस्कार... कैसे होगी जांच ?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article