Advertisment

भोपाल के रिसॉर्ट में मदद के बहाने इवेंट मैनेजर से रेप: पहचान छिपाकर सहेली के जरिए मिला प्रॉपर्टी डीलर, केरवा जंगल कैंप रिसॉर्ट का मामला

भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित केरवा जंगल कैंप में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने युवती को आर्थिक मदद देने के बहाने बुलाया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

author-image
sanjay warude
Bhopal Rape Case

Bhopal Rape Case: भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित केरवा जंगल कैंप में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है।

Advertisment

आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने युवती को आर्थिक मदद देने के बहाने बुलाया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की थी। पीड़िता एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत है। आरोपी ने उसे अपना नाम समीर बताया था, जबकि उसका वास्तविक नाम जहूर है। दोनों की मुलाकात एक सहेली के जरिए हुई थी।

घुमाने के नाम पर केरवा जंगल कैंप लाया

पीड़िता के मुताबिक, उसकी मां की तबीयत खराब होने के कारण उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। उसने आरोपी से 5 हजार रुपए की मदद मांगी थी। 31 दिसंबर की रात जहूर ने उसे पैसे देने के बहाने नेहरू नगर बुलाया और वहां से उसे घुमाने के नाम पर केरवा जंगल कैंप ले गया, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस बुलाई

घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने रातीबड़ थाने से महिला सब इंस्पेक्टर को बुलाया, जिसके बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए गए और उसका मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

आरोपी में तलाश में जुटी दो टीमें

इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

hindi news bhopal news Bhopal Rape Case Kerwa Jungle Camp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें