प्रिया मेहरा हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार: भोपाल से फरारी काट रहा था तुषार, चुनाभट्टी थाना क्षेत्र में मारपीट कर फेका था छत से

भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में 23 वर्षीय छात्रा प्रिया मेहरा की संदिग्ध मौत के मामले में फरार आरोपी तुषार को 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।

priya mehra hatyakand bhopal case tushar arrest

Bhopal Priya Mehra: भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में 23 वर्षीय छात्रा प्रिया मेहरा की संदिग्ध मौत के मामले में फरार आरोपी तुषार को 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी तुषार भोपाल के बाहर फरारी काट रहा था। ट्रेन से वापस भोपाल लौट रहा था इसी दौरान ट्रैक पर गिरफ्तार कर लिया है। 

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि 

आपको बता दें इस घटना के बीच शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चूनाभट्टी क्षेत्र की पालिका सोसायटी से एक युवती को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था। इस मामले में सबसे हैरानी की बात ये रही कि जो व्यक्ति उसे अस्पताल लेकर गया, वही इस पूरे मामले में संदेही रहा। तो वहीं डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया था। 

आरोपी की मृतका से थी जान पहचान

पुलिस जांच में ये भी सामने आया था कि जो युवक युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा था उससे मृतका की पहले से ही जान-पहचान थी। मृतका के शव की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है। जिसमें मौत का कारण गंभीर चोटों के साथ ऊंचाई से गिरना बताया जा रहा है। हालांकि अभी भी फुल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जिसमें मौत की पूरी वजह साफ हो सके। 

ISBT बस स्टैंड से पुलिस ने दबोचा

जानकारी के अनुसार आरोपी तुषार को देर रात भोपाल ISBT बस स्टैंड से पुलिस ने दबोचा है। पुलिस आरोपी तुषार को आज 13 जनवरी को दोपहर में कोर्ट में पेश करेगी। हत्या के मामले में लव कनेक्शन का खुलासा हुआ है। 

पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में थे प्रिया और तुषार..

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रिया मेहरा और तुषार बीते दो साल से रिलेशनशिप में थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच गलतफहमी शुरू हुई और ये पूरा विवाद हत्या की वजह बन गया। विवाद के बाद आरोपी ने प्रिया के साथ बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद निजी स्टे रूम की छत से उसे धक्का दे दियां जिसमें उसकी मौत हो गई। पूरा मामला 7 जनवरी को चुनाभट्टी क्षेत्र का है। 

खंडवा का रहने वाला है आरोपी 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी मूलतः खंडवा का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया जाएगा। 

क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें प्रिया मेहरा 7 जनवरी की सुबह 10:30 बजे घर से नूतन कॉलेज के लिए निकली थी। जिसके करीब ढ़ाई घंटे बाद यानी दोपहर करीब 1 बजे उसके परिजनों को जेपी अस्पताल से सूचना मिली कि प्रिया की मौत हो गई है। इसके बाद जांच में सामने आया कि प्रिया कॉलेज पहुंची ही नहीं थी। बल्कि अपने दोस्त कपिल तुषार से मिलने चूनाभट्टी इलाके में स्थित एक होमस्टे गई थी। 

संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : भोपाल कॉलेज छात्रा की हत्या: चार दिन पहले छत से गिरी थी छात्रा ! अस्पताल में छोड़ भागे आरोपी, सामने आई तुषार की तस्वीरें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article