Advertisment

भोपाल के 53 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: बैरागढ़, MLA रेस्ट हाउस, जनता नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut 8 January 2026: भोपाल शहर के नए और पुराने 53 से अधिक इलाकों में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक, कुछ इलाकों में सुबह 10 बजे तो कुछ में 11 बजे से मेंटेनेंस शुरू किया जाएगा।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut 8 January 2026

Bhopal Power Cut 8 January 2026: भोपाल शहर के नए और पुराने 53 से अधिक इलाकों में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक, कुछ इलाकों में सुबह 10 बजे तो कुछ में 11 बजे से मेंटेनेंस शुरू किया जाएगा। शाम 4 बजे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

छह घंटे तक बंद रहेगी बिजली  

भोपाल पावर कट शेड्यूल के अनुसार नए और पुराने शहर के 23 से अधिक इलाकों में छह घंटे तक मेंटेनेंस काम चलेगा। 16 से अधिक इलाकों में तीन घंटे और 14 से अधिक इलाकों में पांच घंटे तक बिजली प्रभावित रहेगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: जनता नगर, जनता क्वार्टर, पंचवटी फेज- I, II, नबी बाग, आराधना नगर, रतन कॉलोनी, मित्तल कॉलेज, अवस्थी फार्म, रीगल एस्टेट, संत जूड एड.सो., रॉयल होम्स।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

Advertisment

इलाका: विवेकानन्द नगर, समन्वय, सोनिया विहार, न्यू फोर्ट, न्यू फोर्ट एक्सटेंशन, अवंतिका पीएच-3, सुरेंद्र माणिक, बिड़ला मंदिर, वल्लभ नगर, भीम नगर, प्रगति परिसर।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी ध्यान दें: सीएम मोहन यादव की दो टूक, 5 डे वर्किंग सिस्टम लागू, इसलिए इतने बजे शुरू हो ही जाए काम

इलाका: डीपीएस स्कूल, बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहुखेड़ा, लेक परेल गार्डन, आदित्य एवेन्यू, गार्डन स्टेट, कर्नल कॉर्नर, सुविधा विहार, सूरज नगर, मनन अस्पताल आसपास क्षेत्र।
टाइम: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

Advertisment

इलाका: हैप्पी होम्स, पत्रकार भवन, एमएलए रेस्ट हाउस, हैरिसन हाउस, आईडीबीआई बैंक, आकाशवाणी टेल के सामने, मालवीय कॉम्प्लेक्स, डॉ. नाहर लाइन, बहुरानी साड़ी, सुविधा लॉ हाउस, सजावत ज्वैलर्स, सेंट्रल मार्केट, मोची शो रूम, 82 मालवीय नगर।
टाइम: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें: भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 2026: पहली बार ओपन क्विज, देश-विदेश से आएंगे राइटर-थिंकर, टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा के जीवन पर खास चर्चा

hindi news bhopal news MP news Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 8 January 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें