Bhopal Power Cut: भोपाल के गोविंदपुरा, ऐशबाग समेत कई पुराने और नए शहर के इलाकों में सात घंटे तक बंद रहेगी बिजली

भोपाल के पुराने शहर के कई प्रमुख औद्योगिक और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रविवार, 7 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी। करीब 53 से अधिक इलाकों में मेंटेनेंस काम चलेगा।

एडिट
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 7 December 2025: भोपाल (bhopal news) के पुराने शहर के कई प्रमुख औद्योगिक और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रविवार, 7 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी। करीब 53 से अधिक इलाकों में मेंटेनेंस काम चलेगा। (Hindi news)

इस दौरान गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के कई बड़े उद्योगों सहित ऐश बाग, इतवारा रोड, तलैया और चौक बाजार जैसे पुराने शहर के इलाकों में भी बिजली प्रभावित रहेगी। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 7 घंटे की यह लंबी कटौती उत्पादन पर गहरा असर डाल सकती है, खासकर उन इकाइयों पर जो निरंतर बिजली पर निर्भर करती हैं। वहीं, पुराने शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गर्मी और पानी की आपूर्ति पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है।

53 से अधिक इलाकों में होगा मेंटेनेंस काम

भोपाल के 16 से अधिक इलाकों में सात घंटे तक मेंटेनेंस काम किया जाएगा। जबकि 35 से अधिक इलाकों में छह घंटे तक बिजली स्पलाई प्रभावित रहेगी। दो इलाकों में पांच घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

इन इलाकों में होगा पावर कट

इलाका: बेंड जॉइंट गोविंदपुरा भोपाल, प्रिसिजन इंजीनियरिंग कंपनी गोविंदपुरा, एमजय इंडस्ट्रीज, वी.के. एंटरप्राइजेज भोपाल, अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड भोपाल, आर.एस. एंटरप्राइजेज भोपाल, हर्ष पॉलिमर भोपाल, श्री वैष्णव इंडस्ट्रीज प्लॉट संख्या 63 और 64, सेक्टर-एच गोविंदपुरा भोपाल।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।

इलाका: होली फेथ इंटरनेशनल गोविंदपुरा भोपाल, अभिषेक इंडस्ट्रीज भोपाल, ट्रांसकोर टेक्नोलॉजीज, आकांक्षा सेल्स प्रमोटर्स भोपाल, आकांक्षा सेल्स प्रमोटर्स सेक्टर-एच, मंजीत फैब्रिकेटर्स 35 ए, सेक्टर-एच औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।

इलाका: बाग उमराव दुल्ला, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग, कब्रिस्तान, थाना बजरिया, बैकरी, बरखेड़ी फाटक सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: डॉक्टर क्वार्टर, सईदिया स्कूल, सेंट्रल लिब. इतवारा रोड, इतवारा ट्रांसपोर्ट, आजाद मार्केट, लालवानी प्रेस रोड, मस्जिद शकूर खान, गुलियादाई रोड समेत अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: इस्लामपुरा, भोईपुरा, हमीदिया कॉलेज, कालिका मंदिर, तलैया थाना, मस्जिद डांगे खां, पुल पात्रा पंप, यादगारे शाहजानी पार्क, लेडी हॉस्पिटल समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। 
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें:Jabalpur Police: पुलिस के हत्थे चढ़ा 1.50 लाख का इनामी माफिया, नागपुर में छिपा बैठा था अमित खंपरिया, दर्ज हैं धोखाधड़ी के कई केस

इलाका: छावनी रोड, मस्जिद बडजोदियान, फकीरपुरा, थाना मंगलवारा, आज़ाद मार्केट, चिंतामन रोड, महल तब्बामियान, चौक बाजार, जामा मस्जिद सहित अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: बरखेड़ी कला, विवेकानन्द कोलाज और सभी निकटतम क्षेत्रों में कुछ घंटों के लिए पावर कट की जाएगी।
टाइम: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट, इन जगहों पर शीतलहर की चेतावनी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article