भोपाल के 32 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: दानिश कुंज, खजूरी गांव समेत अन्य इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut 6 January 2026:  भोपाल के 32 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक, लगभग अधिकांश क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस काम शुरू हो जाएगा।

Bhopal Power Cut 6 January 2026

Bhopal Power Cut 6 January 2026:  भोपाल के 32 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है।

भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक, लगभग अधिकांश क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस काम शुरू हो जाएगा। शाम करीब 4 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इनमें 15 से अधिक क्षेत्रों में छह घंटे तक बिजली कटौती होगी। जबकि 9 से अधिक क्षेत्रों में चार घंटे, पांच से अधिक क्षेत्रों साढ़े तीन घंटे और तीन घंटे से अधिक क्षेत्रों में चार घंटे तक पावर सप्लाई बंद रहेगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: अब्बास नगर, आर केडीएफ, अब्बास नगर मस्जिद।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक।

इलाका: डीके-2, डीके-1 दानिशकुंज, 10 डुकन क्षेत्र, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स निकटतम क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 तक।

इलाका: विधायक निवास, प्रगति परिसर, अब्बास नगर, नई बस्ती, सेक्टर-5, महावीर बस्ती, गुलाब वाली डीपी और ग्राम गोंदरमऊ।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में बदमाशों का तांडव: टेंट हाउस पर देशी बम से हमला, पथराव में युवती घायल, पार्षद पर गंभीर आरोप

इलाका: खजूरी गांव, गुर्जर अपार्टमेंट, साईं स्पर्श-2, पलक विहार, 11 मील पेट्रोल पंप, शिवलोक पीएच-4, रीगल कलश।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: लेबर कॉलोनी, अजंता कॉम्प्लेक्स, अप्सरा कॉम्प्लेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भारत नगर, कर्मवीर नगर, राज सम्राट, भवानी नगर।
टाइम: सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें: भोपाल में शव रखकर किया चक्काजाम: अंबेडकर नगर चौराहे पर प्रदर्शन, 31 दिसंबर की रात हुई थी मारपीट, महिला पुलिसकर्मी के पति पर आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article