Advertisment

भोपाल में 5 जनवरी को बिजली कटौती: तुलसी परिसर, चार इमली और CBI कॉलोनी समेत 20 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली गुल, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल में 5 जनवरी, सोमवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। तुलसी परिसर, CBI कॉलोनी, चार इमली, कमला नगर जैसे 20 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
bhopal power cut 5 january char imli cbi colony tulsi parisar bijli gul hindi news

Bhopal Power Cut 5 January: भोपाल में 4 जनवरी, सोमवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। चार इमली, कमला नगर, CBI कॉलोनी, तुलसी नगर जैसे 20 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे।

Advertisment

मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में 20 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस करेगी। इस वजह से बिजली कटौती होगी।

छोला, सूरज नगर समेत कई बड़े इलाकों में कटौती

5 जनवरी को जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी उनमें विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, चार इमली, कमला नगर समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। आप बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

power cut 5 january hindi news

इन इलाकों में कितने घंटे बिजली कटौती

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक

चार इमली, CBI कॉलोनी और आसपास के इलाके।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

छोला, टिंबर मार्केट, सत्यज्ञान कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी और आसपास के इलाके।

Advertisment

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

जनता क्वार्टर, विश्वकर्मा नगर, मौलवी नगर, कमला नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर, तुलसी परिसर, क्रस्टल कैम्पस, अभिनव होम्स, टेगौर नगर, सांई कॉलोनी, सूरज नगर, अवंतिका फेस-3 और आसपास के इलाके।

Bhopal Power Cut bhopal power cut 5 january bhopal bijli gul 5 january monday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें