/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/bhopal-power-cut-5-january-char-imli-cbi-colony-tulsi-parisar-bijli-gul-hindi-news-2026-01-04-21-56-35.jpg)
Bhopal Power Cut 5 January: भोपाल में 4 जनवरी, सोमवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। चार इमली, कमला नगर, CBI कॉलोनी, तुलसी नगर जैसे 20 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे।
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में 20 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस करेगी। इस वजह से बिजली कटौती होगी।
छोला, सूरज नगर समेत कई बड़े इलाकों में कटौती
5 जनवरी को जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी उनमें विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, चार इमली, कमला नगर समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। आप बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/power-cut-5-january-hindi-news-2026-01-04-22-06-32.jpg)
इन इलाकों में कितने घंटे बिजली कटौती
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
चार इमली, CBI कॉलोनी और आसपास के इलाके।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
छोला, टिंबर मार्केट, सत्यज्ञान कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी और आसपास के इलाके।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
जनता क्वार्टर, विश्वकर्मा नगर, मौलवी नगर, कमला नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर, तुलसी परिसर, क्रस्टल कैम्पस, अभिनव होम्स, टेगौर नगर, सांई कॉलोनी, सूरज नगर, अवंतिका फेस-3 और आसपास के इलाके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें