Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के रचना नगर, मिसरोद समेत 17 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, चार घंटे तक चलेगा मेंटेनेंस

Bhopal Power Cut 4 December 2025: भोपाल शहर के कई इलाकों में गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को मेंटेनेंस (रखरखाव) कार्यों के चलते बिजली प्रभावित रहेगी। 

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 4 December 2025: भोपाल (bhopal news) शहर के कई इलाकों में गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को मेंटेनेंस (रखरखाव) कार्यों के चलते बिजली प्रभावित रहेगी। 

भोपाल (टॉप न्यूज) बिजली कंपनी के शेड्यूल (Electricity Company Shutdown Schedule) के मुताबिक, शहर के 17 से अधिक इलाकों में सुबह 10 बजे से कटौती शुरू की जाएगी। 11 किलो वॉट और 33 किलो वॉट फीडरों पर लगभग चार घंटे मेंटेनेंस का काम चलता रहेगा।

निर्धारित समय से पहले निपटा लें जरूरी काम

बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल में 10 से अधिक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां दो-दो घंटे के लिए मेंटेनेंस काम चलेगा। जबकि चार इलाकों में तीन घंटे तो एक क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें। मेंटेनेंस कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा होने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

कटौती का मुख्य शेड्यूल

इलाका (फीडर)प्रभावित क्षेत्रसमय
11 केवी राहुल नगरराहुल नगर समेत आसपास के सभी क्षेत्र।दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक (4 घंटे)
11 केवी गौतम नगरगौतम नगर कॉलोनी, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, एलआईजी क्वार्टर।सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक (2 घंटे)
11 केवी कैलाश नगरकैलाश नगर, रचना नगर, शांति निकेतन, जनता क्वार्टर, भारती निकेतन।दोपहर 1 बजे से शाम 3 बजे तक (2 घंटे)
11 केवी फीडर 1मिसरोद फेज 1, सेक्टर-डी, ई, सलैया गांव क्षेत्र।सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (4 घंटे)
33 केवी गौरव नगरगौरव नगर, सांखेड़ी नगर निगम सीवेज प्लांट, मानसरोवर डेंटल कॉलेज एचटी कनेक्शन।सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक (3 घंटे)

MP Health Department Review: एमपी के निजी अस्पतालों में मरीज पहुंचा रही 108 एम्बुलेंस, CM मोहन यादव ने कहा-गैर-जरूरी सीजर ऑपरेशन पर रोक लगाएं

CM Mohan Yadav

MP Health Department Review: मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं (MP Health Department Review) को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने समीक्षा बैठक बुलाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
bhopal bhopal news Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 4 December 2025 Electricity Company Shutdown Schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें