Advertisment

भोपाल में 26 दिसंबर को बिजली कटौती: सिग्नेचर रेजीडेंसी, ईडन पार्क, पारस विला समेत 15 इलाकों में होगी बत्ती गुल, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल में 26 दिसंबर, शुक्रवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। सिग्नेचर रेजीडेंसी, ईडन पार्क, पारस विला जैसे 15 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
Bhopal Power Cut 26 December friday bijli gul hindi news

Bhopal Power Cut 26 December: भोपाल में 26 दिसंबर, शुक्रवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। सिग्नेचर रेजीडेंसी, ईडन पार्क, पारस विला जैसे 15 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे।

Advertisment

मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी 15 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस करेगी। इस वजह से बिजली कटौती होगी।

जाटखेड़ी, हरिपुरम समेत कई बड़े इलाकों में कटौती

26 दिसंबर को जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी उनमें जाटखेड़ी, हरिपुरम, पारस विला समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। आप बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही कर लें ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

power cut 26 december bhopal

इन इलाकों में कितने घंटे बिजली कटौती

सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक

सागर प्रीमियम टावर, सिग्नेचर रेजीडेंसी कॉलोनी, सिग्नेचर 99 कॉलोनी और आसपास के इलाके
    
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

Advertisment

11 मील टावर, 11 मील तिराहा और आसपास के इलाके

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश का मौसम: ग्वालियर-चंबल में रात का पारा गिरा, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

महिंद्रा ग्रीन वुड, जाटखेड़ी, पारस विला, स्ट्रेलिंग ग्लोबल ग्रांड, सागर पर्ल, ईडन पार्क, स्वास्तिक ग्राउंड, गोल्डन वैली विलास, हरिपुरम कॉलोनी और आसपास के इलाके

Bhopal Power Cut Power Cut Bhopal Bhopal Power Cut 26 December
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें