भोपाल में इन इलाकों में मिलेगा सस्ता घर: MP Housing Board ला रहा 9 नए प्रोजेक्ट्स, जानें पूरी डिटेल

भोपाल में घर चाहने वालों के लिए एमपी हाउसिंग बोर्ड राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 9 नए हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने वाला है। इन प्रोजेक्ट्स में बोर्ड डुप्लेक्स, ट्रिप्लेक्स, फ्लैट और प्लॉट शामिल हैं। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी प्रोजेक्ट्स में 750 से ज्यादा आवसीय यूनिट विकसित की जाएंगी।

MP Housing Board New Projects

MP Housing Board New Projects: भोपाल में घर चाहने वालों के लिए एमपी हाउसिंग बोर्ड राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 9 नए हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने वाला है। इन प्रोजेक्ट्स में बोर्ड डुप्लेक्स, ट्रिप्लेक्स, फ्लैट और प्लॉट शामिल हैं। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी प्रोजेक्ट्स में 750 से ज्यादा आवसीय यूनिट विकसित की जाएंगी।

इन इलाकों में हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट्स

एमपी हाउसिंग बोर्ड के मुताबिक, अयोध्या नगर क्षेत्र में दामखेड़ा और नरेला शंकरी में बोर्ड के पास बड़े एरिया में जमीन उपलब्ध है। साथ ही दामखेड़ा में करीब 140 एकड़ और नरेला शंकरी में लगभग 128 एकड़ भूमि पर नए हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए आर्किटेक्ट की नियुक्ति कर दी गई है। टीएनसीपी (TNCP) से मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी किए जाएंगे और  फिर बुकिंग शुरू होगी।

अयोध्या एक्सटेंशन में बना रहा 63 नए डुप्लेक्स

 एमपी हाउसिंग बोर्ड अयोध्या एक्सटेंशन के सुरम्य परिसर फेज-3 में 63 HIG डुप्लेक्स तैयार कर रहा है। जिसके फर्स्ट फेज में 48 डुप्लेक्स तैयार भी हो चुके हैं। इसके अलावा दूसरे चरण में 250 फ्लैट्स का डेवलपमेंट चल रहा है और उनकी बुकिंग भी जारी है। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के थर्ड फेज की अनुमानित लागत 56 करोड़ रुपए आएगी।

अवधपुरी, खजूरीकलां के फेज-3 में बनेंगे 160 फ्लैट

हाउसिंग बोर्ड अपने 9 प्रोजेक्ट में से अवधपुरी और खजूरीकलां इलाके में फेज-3 में हाउसिंग बोर्ड 160 नए फ्लैट्स तैयार करेगा। जिसके फर्स्ट फेज में 145 प्लॉट बिक चुके हैं, जबकि सेकंड फेज के 147 डुप्लेक्स और ट्रिप्लेक्स मकान बनकर लगभग तैयार हैं। एमपी हाउसिंग बोर्ड इस फेज पर करीब 67 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

ये भी पढ़ें: मंत्री विश्वास सारंग का 'ऑन द स्पॉट' एक्शन: भोपाल में वार्ड क्रमांक 71 प्रभारी सस्पेंड, औचक निरीक्षण में खुली लापरवाही की पोल

अयोध्या नगर में बन रहा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

अयोध्या नगर में ही करीब 17 एकड़ जमीन पर हाउसिंग बोर्ड हाईटेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना रहा है। वहीं, सुरम्य परिसर, लवकुश हाईट्स और खजूरीकलां फेज-2 में निर्माण और बुकिंग का काम जारी है। हाउसिंग बोर्ड के मुताबिक, सभी प्रोजेक्ट्स की बुकिंग एमपी हाउसिंग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए की जा रही है। जिसके बाद इन नये प्रोजेक्ट से भोपाल में घर खरीदने वालों को फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस 2026: सीएम मोहन यादव उज्जैन में  फहराएंगे तिरंगा, राज्यपाल समेत मंत्री किस जिले में करेंगे झंडा वंदन, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article