/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/bhopal-minister-vishwas-sarang-surprise-inspection-bhopal-ward-71-officer-suspended-hindi-news-zvj-2026-01-22-00-43-14.jpg)
Bhopal Minister Vishwas Sarang Inspection: मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एक बार फिर अपने सख्त तेवरों के कारण चर्चा में हैं। भोपाल के अशोका गार्डन स्थित वार्ड क्रमांक 71 में जब मंत्री ने औचक निरीक्षण किया, तो वहां वार्ड प्रभारी गायब मिले। वार्ड प्रभारी की गैरमौजूदगी से पेंशन के लिए आए नागरिक परेशान हो रहे थे। जनता की समस्याओं को देख मंत्री सारंग ने मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद निगम प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जनसेवा में लापरवाही करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
जनता की समस्या पर मंत्री का कड़ा रुख
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब क्षेत्र के नेता और मंत्री विश्वास सारंग अचानक वार्ड क्रमांक 71 के कार्यालय पहुंच गए। मंत्री को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्थानीय कार्यालय में नागरिकों के काम समय पर नहीं हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान शिकायतों की पुष्टि हुई और वार्ड प्रभारी अपनी कुर्सी से नदारद पाए गए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/ashoka-garden-bhopal-ward-officer-suspended-2026-01-22-00-34-06.jpeg)
पेंशन के लिए परेशान थे बुजुर्ग
मंत्री सारंग ने देखा कि कई बुजुर्ग और नागरिक पेंशन संबंधी कार्यों के लिए घंटों से वार्ड प्रभारी का इंतजार कर रहे थे। अधिकारी की गैरमौजूदगी के कारण उन्हें काफी मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री ने इसे अनुशासनहीनता माना और नगर निगम आयुक्त को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पेंशन कार्यों में लापरवाही पर बरसे मंत्री
निरीक्षण के दौरान पेंशन के लिए आए नागरिकों की व्यथा सुन मंत्री भावुक और सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि गरीबों और बुजुर्गों के काम में देरी करना गंभीर लापरवाही है। जनसेवा में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त का एक्शन
मंत्री के निर्देशों के तुरंत बाद नगर निगम आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाले वार्ड प्रभारी अमितोज सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) करने के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई के माध्यम से मंत्री विश्वास सारंग ने पूरी ब्यूरोक्रेसी को संदेश दिया है कि कार्यालयों में नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। जनसेवा में किसी भी प्रकार की कोताही या ऑफिस से घंटों गायब रहना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Bhopal news, Minister Vishwas Sarang, Bhopal Municipal Corporation, Bhopal Ward 71 Officer Suspended, Ashoka Garden Bhopal, Minister Vishwas Sarang Inspection Bhopal, Public Service Negligence, Bhopal News Today, MP Government Action
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us