चिनार ड्रीम सिटी में ‌दर्दनाक हादसा: 10 दिन से लापता बुजुर्ग का शव लिफ्ट की डक्ट में मिला, मल्टी की तीसरी मंजिल से गिरे थे

राजधानी भोपाल में बिल्डर की घोर लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। होशंगाबाद रोड स्थित चिनार ड्रीम सिटी की लिफ्ट से एक बुजुर्ग का शव 10 दिन तक कुचलता रहा। ये बुजुर्ग 10 जनवरी को तीसरी मंजिल से लिफ्ट की डक्ट में गिरे थे।

Bhopal Lift Accident (2)

Bhopal Lift Accident: राजधानी भोपाल में बिल्डर की घोर लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। होशंगाबाद रोड स्थित चिनार ड्रीम सिटी की लिफ्ट से एक 77 साल के बुजुर्ग का शव 8 दिन तक कुचलता रहा। बताते हैं, यह बुजुर्ग 10 जनवरी को अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से लिफ्ट की डक्ट में गिर गए थे।

बुजुर्ग लिफ्ट की डक्ट में  को गिरे थे

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान प्रीतम गिरी गोस्वामी (77) के रूप में हुई है, जो फ्लैट नंबर D-304 में अपने बेटे के साथ रहते थे। 6 जनवरी को वे रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे। 7 जनवरी को परिजनों ने मिसरोद थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

lift Accident
चिनार ड्रीम सिटी की लिफ्ट।

बदबू फैलने पर हुआ खुलासा

बताते हैं शुक्रवार, 16 जनवरी को लिफ्ट खराब हो गई थी। इसके बाद 17 जनवरी को टेक्नीशियन को बुलाया गया। टेक्नीशियन ने लिफ्ट को चालू किया और जैसे की लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से ऊपर उठी तेज बदबू आने लगी। बदूबू कहां से आ रही, इसकी जांच की गई तो डक्ट में कुचला हुआ शव दिखाई दिया, इसके बाद पूरे अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। शव की पहचान प्रीतम गिरी के रूप में की गई। इसके बाद कपड़ों और चप्पलों ने उनकी पहचान और मजबूत कर दिया।

रहवासियों ने लगाए गंभीर आरोप

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में लिफ्ट की सुरक्षा को लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी थी। कई बार ऐसे फ्लोर पर भी लिफ्ट के गेट खुल जाते थे, जहां लिफ्ट मौजूद ही नहीं होती थी। मृतक के फ्लैट के सामने भी लिफ्ट डक्ट का गेट खुला हुआ था, जिससे यह हादसा हुआ।

lifi dekt
लिफ्ट के इसी डक्ट में बुजुर्ग का शव 8 दिन तक कुचलता रहा।

पुलिस जांच में जुटी

मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। लिफ्ट में लापरवाही और सेफ्टी नियमों के उल्लंघन की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की सफाई: बयान मेरा नहीं दर्शनशास्त्री हरिमोहन झा का है, मैंने सिर्फ एक संदर्भ में कोट किया, मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं

पहली नजर में बिल्डर की लापरवाही

जानकारों की मानें तो पहली नजर में हादसे को लेकर बिल्डर की लापरवाही सामने आती है। क्योंकि बिना फ्लोर लेवल के लिफ्ट का गेट खुलना नहीं चाहिए। चिनार ड्रीम सिटी में बुजुर्ग की मौत इसी वजह से हुई है। क्योंकि लिफ्ट की डक्ट पूरी तरह से लॉक नहीं थी। इसके अलावा कई अपार्टमेंट्स में देखा गया है कि लिफ्ट की डक्ट अंधे कुएं के तरह खुली पड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर के पानी से घबराए शुभमन गिल: साथ लाए 3 लाख की वॉटर प्यूरीफायर मशीन, भागीरथपुरा में मौतों के बाद नॉर्मल पानी नहीं पी रहे भारतीय कप्तान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article