/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/bhopal-jp-hospital-medicine-quality-issue-insect-in-mouthwash-fungus-tablets-hindi-news-zvj-2026-01-09-18-10-48.jpg)
Bhopal JP Hospital Medicine Insect Issue: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का जेपी अस्पताल (JP Hospital) इन दिनों अपनी चिकित्सा सुविधाओं के बजाय शर्मनाक लापरवाही के लिए चर्चा में है। अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं में पहले फंगस (फफूंद) मिलने की शिकायत आई थी और अब दवा की बोतल में कीड़ा मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकारी सिस्टम की इस चूक ने मरीजों के विश्वास को हिलाकर रख दिया है। मामले में सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने जांच के लिए कमेटी बना दी है।
भोपाल: जेपी अस्पताल में माउथ वॉश में कीड़ा, मरीज ने की शिकायत, जांच शुरू#BhopalHospital#JPHospital#MedicalNegligence#PatientSafety#BreakingNewspic.twitter.com/EPZatyV4jH
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 9, 2026
माउथ वॉश की बोतल में कीड़ा
राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल (जेपी अस्पताल) में मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला माउथ वॉश की बोतल में कीड़ा और गंदगी मिलने का है। जानकारी के अनुसार, एक मरीज गले में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुँचा था। डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची के आधार पर जब मरीज ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर से दवा ली, तो वह दंग रह गया। माउथ वॉश की सीलबंद बोतल के अंदर एक कीड़ा और तैरती हुई गंदगी साफ नजर आ रही थी। पीड़ित मरीज ने तुरंत इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनीष शर्मा से की।
फंगस वाली टैबलेट के बाद बड़ा मामला
यह कोई पहली बार नहीं है जब जेपी अस्पताल की दवाओं पर सवाल उठे हों। इससे पहले मरीजों को फफूंद (फंगस) लगी टैबलेट बांटने का मामला सामने आया था। अभी उस मामले की जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि इस नए खुलासे ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। शुरुआती जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि अस्पताल के स्टोर रूम में नमी और साफ-सफाई की कमी के कारण दवाओं की गुणवत्ता खराब हो रही है।
मामले में जांच कमेटी गठित
मामले को बढ़ता देख सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने तुरंत एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "यह मामला बेहद गंभीर है। अस्पताल में दवाओं के भंडारण (Storage) और उनकी गुणवत्ता की निगरानी के लिए समिति बना दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।"
यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल
अस्पताल में लगातार घटिया दवाओं के मामलों को लेकर यूथ कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं सरकारी अस्पताल पर भरोसा कर आने वाले गरीब मरीजों में अब डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर दवाएं ही दूषित होंगी, तो मरीज ठीक होने के बजाय और ज्यादा बीमार पड़ जाएगा।
Bhopal JP Hospital, JP Hospital Medicine Insect Issue, JP Hospital Medicine Issue, Insect in Mouthwash Bottle, Fungus in Government Medicine, CMHO Bhopal Dr Manish Sharma, Bhopal Congress Protest, Poor Medicine Quality MP, JP Hospital Medicine Issue, Bhopal News bhopal jp hospital news | bhopal jp hospital negligence | Bhopal CMHO Dr. Manish Sharma
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें