Advertisment

नववर्ष पर बैतूल जिला अस्पताल में गूंजी बेटियों की किलकारी: 1 जनवरी को जन्मीं 11 'नन्ही परियों' का अनोखा सत्कार, बांटे गए सोने-चांदी के उपहार

बैतूल जिला अस्पताल में 1 जनवरी 2026 को जन्मीं 11 नवजात बालिकाओं का बेटियों का सम्मान किया गया। मां शारदा समिति ने बच्चियों को सोने-चांदी के लॉकेट भेंट किए।

author-image
Vikram Jain
betul district hospital new year celebration gold silver locket gift to baby girls hindi news zvj

बैतूल में 11 नवजात बेटियों को मिला सम्मान, समाज को दिया सकारात्मक संदेश।

Betul District Hospital Baby Girl Honor New Year 2026 नए साल 2026 का सूरज बैतूल जिला अस्पताल में खुशियों की सौगात लेकर आया। 1 जनवरी को अस्पताल में जन्मीं 11 नन्ही बेटियों का स्वागत किसी राजकुमारी की तरह किया गया। यहां 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के तहत बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया गया। मां शारदा समिति द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन नवजात बालिकाओं को सोने और चांदी के लॉकेट पहनाकर सम्मान किया, साथ ही माताओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गईं। जिससे पूरा अस्पताल परिसर खुशियों से सराबोर हो उठा। यह समिति पिछले 11 वर्षों से लगातार यह आयोजन कर रही है।

Advertisment

बैतूल में बेटियों के जन्म पर उत्सव

देश भर में जहां लोग नए साल का जश्न पार्टी और आतिशबाजी के साथ मना रहे हैं, वहीं बैतूल में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संदेश को धरातल पर उतारते हुए एक अनूठी पहल की गई। जिला अस्पताल में 1 जनवरी 2026 को जन्म लेने वाली 11 बालिकाओं को समाज के लिए शुभ संकेत मानते हुए उन्हें उपहार भेंट किए गए।

 11 नवजात बेटियों को मिला सम्मान

मां शारदा समिति ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए नवजात बालिकाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर समिति बालिकाओं को सोने-चांदी के लॉकेट भेंट किए। साथ ही माताओं का भी सम्मान हुआ। उपहार पाकर प्रसूता माताओं और उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

2015 से जारी है सेवा का संकल्प

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह नेक कार्य वर्ष 2015 से लगातार किया जा रहा है। पिछले 11 वर्षों से 1 जनवरी को जन्मी बेटियों को सम्मानित करने का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। समिति का मानना है कि बेटियों के जन्म को बोझ नहीं, बल्कि एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। हर साल 1 जनवरी को जन्मी बेटियों को सम्मानित कर समाज में उनके प्रति सकारात्मक संदेश देना ही समिति का उद्देश्य है। इस पहल का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव खत्म करना और जागरूकता फैलाना है।

Advertisment

अस्पताल स्टाफ ने की सराहना

कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल का स्टाफ और समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। डॉक्टरों और नर्सों ने इस पहल को प्रेरणादायक बताया। समिति के सदस्यों ने माताओं को भी उपहार और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षित और सशक्त बेटी ही समाज का भविष्य है।

Betul District Hospital Baby Girl Honor, Betul District Hospital, Betul news, Beti Bachao-Beti Padhao, Maa Sharda Samiti Betul, New Year 2026 Celebration Betul, Baby Girl Birth Celebration, Newborn Honor Ceremony
1st January Birthday, New Year 2026 Beti Bachao Beti Padhao | New Year 2026 New Year 2026

betul news Beti Bachao Beti Padhao Betul District Hospital Baby Girl Honor Betul District Hospital Maa Sharda Samiti Betul New Year 2026 Celebration Betul Baby Girl Birth Celebration Newborn Honor Ceremony 1st January Birthday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें