/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/betul-district-hospital-new-year-celebration-gold-silver-locket-gift-to-baby-girls-hindi-news-zvj-2026-01-01-17-00-16.jpg)
बैतूल में 11 नवजात बेटियों को मिला सम्मान, समाज को दिया सकारात्मक संदेश।
Betul District Hospital Baby Girl Honor New Year 2026 : नए साल 2026 का सूरज बैतूल जिला अस्पताल में खुशियों की सौगात लेकर आया। 1 जनवरी को अस्पताल में जन्मीं 11 नन्ही बेटियों का स्वागत किसी राजकुमारी की तरह किया गया। यहां 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के तहत बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया गया। मां शारदा समिति द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन नवजात बालिकाओं को सोने और चांदी के लॉकेट पहनाकर सम्मान किया, साथ ही माताओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गईं। जिससे पूरा अस्पताल परिसर खुशियों से सराबोर हो उठा। यह समिति पिछले 11 वर्षों से लगातार यह आयोजन कर रही है।
बैतूल में बेटियों के जन्म पर उत्सव
देश भर में जहां लोग नए साल का जश्न पार्टी और आतिशबाजी के साथ मना रहे हैं, वहीं बैतूल में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संदेश को धरातल पर उतारते हुए एक अनूठी पहल की गई। जिला अस्पताल में 1 जनवरी 2026 को जन्म लेने वाली 11 बालिकाओं को समाज के लिए शुभ संकेत मानते हुए उन्हें उपहार भेंट किए गए।
11 नवजात बेटियों को मिला सम्मान
मां शारदा समिति ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए नवजात बालिकाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर समिति बालिकाओं को सोने-चांदी के लॉकेट भेंट किए। साथ ही माताओं का भी सम्मान हुआ। उपहार पाकर प्रसूता माताओं और उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
2015 से जारी है सेवा का संकल्प
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह नेक कार्य वर्ष 2015 से लगातार किया जा रहा है। पिछले 11 वर्षों से 1 जनवरी को जन्मी बेटियों को सम्मानित करने का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। समिति का मानना है कि बेटियों के जन्म को बोझ नहीं, बल्कि एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। हर साल 1 जनवरी को जन्मी बेटियों को सम्मानित कर समाज में उनके प्रति सकारात्मक संदेश देना ही समिति का उद्देश्य है। इस पहल का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव खत्म करना और जागरूकता फैलाना है।
अस्पताल स्टाफ ने की सराहना
कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल का स्टाफ और समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। डॉक्टरों और नर्सों ने इस पहल को प्रेरणादायक बताया। समिति के सदस्यों ने माताओं को भी उपहार और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षित और सशक्त बेटी ही समाज का भविष्य है।
Betul District Hospital Baby Girl Honor, Betul District Hospital, Betul news, Beti Bachao-Beti Padhao, Maa Sharda Samiti Betul, New Year 2026 Celebration Betul, Baby Girl Birth Celebration, Newborn Honor Ceremony
1st January Birthday, New Year 2026 Beti Bachao Beti Padhao | New Year 2026 New Year 2026
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें