/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/ashta-patrakar-maarpeet-case-investigation-reporter-pramod-sharma-cm-mohan-yadav-orders-dgp-hindi-news-2025-12-28-23-44-28.jpg)
Ashta Patrakar Maarpeet Case: सीहोर के आष्टा में शनिवार को हुई मारपीट के मामले में सीएम मोहन यादव ने DGP को जांच के आदेश दिए हैं। सीएम यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि पत्रकार प्रमोद शर्मा को सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
भोपाल: पत्रकार प्रमोद शर्मा के साथ मारपीट, CM मोहन यादव ने लिया संज्ञान#Bhopal#JournalistAttack#PramodSharma#PoliceInvestigation#CMMohanYadav#MPNews#PressSafety#BreakingNewspic.twitter.com/0Cs5ZT2JT0
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 28, 2025
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आष्टा में जी-न्यूज संवाददाता श्री प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से घटना की निष्पक्ष जाँच कराने के निर्देश डीजीपी को दिए गए हैं।
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) December 28, 2025
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अस्पताल में उपचाररत श्री प्रमोद…
आष्टा पुलिस ने लाठियों से की थी मारपीट
सीहोर के आष्टा में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कवरेज के दौरान जी न्यूज के पत्रकार प्रमोद शर्मा और कैमरामैन के ऊपर 10-12 पुलिस वालों ने लाठियों से मारा।
आष्टा टीआई गिरीश दुबे समेत एक दर्जन पुलिसकर्मियों पर आरोप
जी न्यूज के रिपोर्टर प्रमोद शर्मा ने बताया कि कवरेज के दौरान पुलिस की बर्बरता के कुछ दृश्य उनके कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। अचानक आष्टा टीआई गिरीश दुबे समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी टूट पड़े। लाठी-डंडों से बर्बरतापूर्ण मारा। जैसे मैं कोई गुंडा-बदमाश हूं या मैंने कोई देशद्रोह जैसा काम कर दिया हो।
पत्रकार प्रमोद शर्मा का हाथ फ्रैक्चर
पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई से पत्रकार प्रमोद शर्मा का लेफ्ट हैंड का कंधा फ्रैक्चर हो गया है। कैमरामैन से कैमरा छीन लिया गया। पत्रकार प्रमोद शर्मा ने बताया कि पुलिस वालों ने मारा, गालियां दीं। मेरा अपराध क्या कवरेज करना था।
ये खबर भी पढ़ें:उज्जैन में PMGSY में भ्रष्टाचार: हाथों से उखड़ गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी बड़नगर मेन रोड, वीडियो वायरल
पत्रकार प्रमोद शर्मा ने पुलिस से मांगी थी सुरक्षा
पत्रकार प्रमोद शर्मा ने करीब 1 महीने पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी थी कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें सुरक्षा दी जाए। अब पुलिस ने ही उनके साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us