/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/ashoknagar-satta-king-azad-khan-illegal-construction-2025-12-29-21-10-52.jpg)
Ashoknagar Satta King Azad Khan Illegal Construction Bulldozer Action: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में सट्टा किंग आजाद खान के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बनाए गए आजाद खान के तीन मंजिला होटल 'आजाद पैलेस' को जमींदोज कर दिया है। होटल का निर्माण नगर पालिका की अनुमति के बिना और नियमों का उल्लंघन कर किया गया था, इसलिए इसे अवैध मानकर तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान 100 पुलिसकर्मी तैनात रहे और ड्रोन से मॉनिटरिंग की गई। आजाद अभी जेल में है और उस पर ऑनलाइन सट्टा चलाने, अवैध वसूली और दो भाइयों को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप हैं।
बता दें कि शुक्रवार को सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने आजाद खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सटोरिये खान की केजीएन साख सहकारी संस्था के सभी वित्तीय लेन-देन पर रोक लगाते हुए अधिकारियों को 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन का एक्शन, अवैध होटल 'आजाद पैलेस' जमींदोज,
अशोकनगर जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सट्टा किंग आजाद खान के तीन मंजिला आलिशान होटल 'आजाद पैलेस' को ध्वस्त कर दिया। नगर पालिका की बिना अनुमति और नियमों के उल्लंघन कर बनाए गए इस होटल को गिराने के लिए दो पोकलेन, एक हाइड्रा और जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया।
पुलिस बल और ड्रोन की निगरानी में कार्रवाई
कार्रवाई दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड के पास के इलाके को पूरी तरह बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया था। 100 से अधिक पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला और ड्रोन कैमरों के जरिए पूरी कार्रवाई की निगरानी की गई। एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी और एसडीओपी विवेक शर्मा खुद मौके पर मौजूद रहे।
ऑनलाइन सट्टे से सहकारी संस्था तक फैला था जाल
आजाद खान लंबे समय से ऑनलाइन सट्टे का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। हाल ही में गुना और अशोकनगर पुलिस ने उसके सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया था। इसके अलावा, आजाद खान की 'केजीएन साख सहकारी संस्था' (KGN Credit Co-operative Society) के वित्तीय लेन-देन पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने रोक लगा दी है। आरोप है कि सट्टे का काला पैसा इसी संस्था के जरिए ठिकाने लगाया जा रहा था।
जेल में बंद है आरोपी आजाद खान
आजाद खान पर न केवल सट्टेबाजी बल्कि दो भाइयों को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर केस भी दर्ज है। इसी मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है। उसकी दबंगई का आलम यह था कि पुलिस ने पूर्व में उसकी 32 बोर की पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था।
Ashoknagar news, Satta King Azad Khan, Ashoknagar Bulldozer Action, Illegal Construction Bulldozer Action
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें