Advertisment

एम्स भोपाल में चेन स्नेचिंग: लिफ्ट का गेट खुलते ही महिला कर्मचारी का मंगलसूत्र खींचकर भागा शख्स, नहीं था कोई सिक्योरिटी गार्ड, वीडियो देखें

भोपाल एम्स में लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। सीसीटीवी सामने आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
AIIMS Bhopal chain snatching video viral hindi news

AIIMS Bhopal Chain Snatching Video: एम्स भोपाल में 25 जनवरी, रविवार शाम को लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी के साथ चेन स्नेचिंग हुई। एक शख्स लिफ्ट का गेट खुलते ही मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। एम्स के ब्लड बैंक के पीछे वाली लिफ्ट में वारदात हुई। उस वक्त कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। वारदात का CCTV वीडियो सोमवार को सामने आया है।

Advertisment

चेन स्नेचिंग का CCTV वीडियो

AIIMS Bhopal chain snatching video

मंगलसूत्र लेकर भागा आरोपी

पीड़िता वर्षा सोनी, जो स्त्री रोग विभाग में अटेंडर हैं। ड्यूटी के दौरान वे लिफ्ट में अकेली थीं। तभी मास्क और टोपी पहने एक शख्त लिफ्ट में घुसा और बातचीत का बहाना बनाकर नेत्र रोग विभाग का फ्लोर पूछा। जैसे ही लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर पहुंची तो गेट खुलते ही युवक पहले बाहर निकला और वर्षा के गले पर झपटा। आरोपी सोने का मंगलसूत्र लेकर भाग गया।

लिफ्ट एरिया में नहीं था कोई गार्ड

जिस वक्त चेन स्नेचिंग की वारदात हुई, उस वक्त लिफ्ट एरिया में कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। पीड़ित करीब 10 मिनट तक रोती रही और परेशान होती रही। इसके बाद राउंड पर आए गार्ड ने पूरा मामला सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाया। पीड़ित महिला ने बागसेवनिया थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है।

aiims bhopal chain snatching case
एम्स अस्पताल, भोपाल

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं का असर: राजगढ़ में कोल्ड डे, रीवा में विजिबिलिटी 50 मीटर, धार-रतलाम में दिन में बढ़ी ठंड

Advertisment

IPD गेट से भागा आरोपी

रविवार की छुट्टी के कारण एम्स अस्पताल में भीड़ कम थी। इसी वजह से कई वार्डों में सिक्योरिटी कम कर दी गई थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी IPD गेट से निकलकर फरार हुआ है। आरोपी मास्क और टोपी लगाए हुए था, इसलिए पहचानने में मुश्किल हो रही है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी: 7 फरवरी से शुरू होगा गेहूं पंजीयन, MSP के साथ मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

एम्स भोपाल में चेन स्नेचिंग का पहला मामला

एम्स भोपाल कैंपस में चोरी की घटनाएं तो हो चुकी हैं, लेकिन चेन स्नेचिंग का पहला केस है। वारदात के बाद मैनेजमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। एम्स जैसे हाई सिक्योरिटी वाले हॉस्पिटल में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, ये चिंता की बात है।

Advertisment
AIIMS bhopal aiims bhopal aiims news AIIMS BHOPAL aiims bhopal news AIIMS Bhopal News Today
Advertisment
चैनल से जुड़ें