/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/sbi-bank-emplyee-fraud-news-2025-12-15-11-26-34.png)
SBI Bank Employee Fraud: एसबीआई के एक कर्मचारी के खिलाफ पिपलानी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने ग्राहक से क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरवाया और उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। इसके बाद उसी क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख रुपए खर्च कर दिए। ये फ्रॉड सामने कैसे आएगा चलि​ए जानते हैं।
ऐसे सामने आई धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार ग्राहक को इस धोखाधड़ी का पता तब चला, जब वह बैंक से लोन लेने गया। बैंक ने उसका सिबिल स्कोर खराब बताकर लोन देने से मना कर दिया। जांच करने पर पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपए की किस्त बकाया है। यहीं से पूरे मामले का खुलासा हुआ।
ट्रक डायवर है पीड़ित
निवेदिता प्रसाद लोढ़ी इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ड्राइवर हैं और अक्सर एसबीआई की इंडस्ट्री ब्रांच जाते थे। साल 2023 में बैंक आने पर उनकी मुलाकात अभय त्रिवेदी नाम के कर्मचारी से हुई। उसने खुद को बैंककर्मी बताकर क्रेडिट कार्ड की स्कीम समझाई और उनसे 7-8 फॉर्म भरवाकर साइन करवा लिए।
फॉर्म में डाल दिया अपना मोबाइल नंबर
फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर की जगह आरोपी ने अपना नंबर लिख दिया। करीब एक साल बाद जब लोढ़ी लोन के लिए बैंक पहुंचे, तब सिबिल स्कोर खराब होने की बात सामने आई और बैंक ने लोन देने से मना कर दिया।
इसके बाद लोढ़ी ने पुलिस में शिकायत की। पिपलानी पुलिस ने अभय त्रिवेदी, जो छतरपुर का रहने वाला है, के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
उधर, UPI से 3.30 लाख की ठगी
वहीं, गोविंदपुरा इलाके में भी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। प्रसन्न मालवीय की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। साइबर ठग ने यूपीआई के जरिए उनकी पत्नी के खाते से 3 लाख 30 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बैंक खाते से 2 लाख रुपए फ्रीज करवा दिए गए हैं। आरोपी की तलाश जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें