Advertisment

भोपाल के नए और पुराने इलाकों में बिजली कटौती: बरखेड़ी खुर्द, आदमपुर, दानिश हिल्स समेत 43 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित

भोपाल के नए और पुराने शहर के 43 से अधिक इलाकों में बुधवार 17 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी। भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के अनुसार, अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 17 December 2025: भोपाल के नए और पुराने शहर के 43 से अधिक इलाकों में बुधवार 17 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के अनुसार, अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू की जाएगी। करीब शाम 4 बजे तक मेंटेनेंस काम चलेगा। इनमें मुख्य रूप से बरखेड़ी खुर्द, आदमपुर, दानिश हिल्स समेत अन्य क्षेत्र प्रभावित होंगे। 11 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पांच घंटे और 32 से अधिक इलाकों में छह घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

भोपाल में यहां होगी बिजल कटौती

इलाका: साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा बांध, कृषि संस्थान, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, संस्कार वैली स्कूल, शारदा विहार, केरवन गेस्ट हाउस, केरवन पंप, ओ एंड एम डीएन समेत अन्य हिस्सों में बिजली कटौती की जाएगी।
टाइम: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक।

इलाका: आदमपुर, छावनी, डोबरा, चोरसगोनी, ओमेगा फार्म, ज्ञान गंगा कॉलेज, सैम कॉलेज, जे.के. रिजॉर्ट, नवज्योति आईटीआई, मतिन मिया फार्म हाउस, डॉ. वेटनरी, एवीएम कॉलेज, एगियो लॉजिस्टिक, डोबरा स्कूल समेत अन्य हिस्सों में बिजली बंद रहेगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना: MP में सात साल तक की गारंटी पर स्वरोजगार के लिए युवाओं को मिलेगा ₹50 लाख तक का लोन

इलाका: फॉर्च्यून कस्तूरी, सागर हाइट, दीपक सोसाइटी, अक्षत होम्स, संग्रिला, सेंचुरी डीएलएक्स, निखिल बंगलो, निरुपम रॉयल, पारश विला, शेहात्रा बहू नगर और आसपास का क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: दानिश हिल्स व्यू, वेस्ट एंड एवेन्यू, सागर ग्रीन हिल्स, ऑगस्टोस बिल्डर, अमरनाथ कॉलोनी, एचटी 11 माइल टावर, एमजी हेक्टर  और आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
इलाका: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

Advertisment

ये भी पढ़ें:एमपी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी पदों की 10 में से 7 श्रेणियां खत्म, इस जरूरी कैटेगरी में काम करेंगे कर्मचारी

Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 17 December 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें