Advertisment

भोपाल मेट्रो का शुभारंभ आज: AIIMS से सुभाष नगर का सफर अब मिनटों में, 20 रुपए से किराया शुरू, नहीं मिलेगी फ्री राइड, जानें सबकुछ

राजधानी में भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शाम 4 बजे मेट्रो ट्रेन हरी झंडी दिखाएंगे। आम जनता 21 दिसंबर से मेट्रो में यात्रा कर सकेगी।

author-image
Vikram Jain
bhopal metro orange line inauguration

Bhopal Metro Train Details Update।

Bhopal Metro AIIMS to Subhash Nagar Metro Inauguration: राजधानी भोपाल के लिए बड़ी खुशखबरी है। भोपालवासियों का सालों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। झीलों की नगरी भोपाल के लिए 20 दिसंबर का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा, क्योंकि आज से शहर में अत्याधुनिक 'भोपाल मेट्रो' रेल सेवा का कमर्शियल रन शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर शाम 4 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर सुभाष नगर स्टेशन से रवाना करेंगे। यह गौरवशाली क्षण भोपाल को आधुनिक, हरित और सुलभ परिवहन वाले शहरों की श्रेणी में खड़ा कर देगा। आम जनता 21 दिसंबर से इस मेट्रो सुविधा का आनंद ले सकेगी।

Advertisment

झीलों की नगरी को मिली मेट्रो की सौगात

देश के दिल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को एक और गौरव प्राप्त हो रहा है। भोपाल मेट्रो परियोजना (ऑरेंज लाइन) के पहले चरण के अंतर्गत सुभाष नगर से एम्स (AIIMS) तक 6.22 किलोमीटर लंबे 'प्रायोरिटी कॉरिडोर' का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह कॉरिडोर शहर के सबसे व्यस्त व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ेगा।

भोपाल मेट्रो: 16 साल का सफर, अब साकार हुआ सपना - bhopal metro dream comes  true after eight years

सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

आज 20 दिसंबर शनिवार शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम होगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सुभाष नगर स्टेशन पहुंचकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री स्वयं मेट्रो में सवारी कर एम्स स्टेशन पहुँचेंगे और वहां प्रेस को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। 

भोपाल मेट्रो: 21 दिसंबर से शुरू होगा सफर; किराए में कोई छूट नहीं, न महिलाओं  के लिए अलग कोच - bhopal metro inauguration 20 december ticket fare timing  route details lcln - AajTak

अब प्रदूषण और ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति

भोपाल मेट्रो सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि राजधानी की प्रगति की नई 'लाइफलाइन' है। 30.8 किलोमीटर लंबा यह नेटवर्क शहर के हृदय स्थल को आधुनिकता से जोड़ेगा। इसमें 16.74 किमी की ऑरेंज लाइन और 14.16 किमी की ब्लू लाइन शामिल हैं, जो एक अत्याधुनिक डिपो के साथ मिलकर शहरी आवाजाही को तेज, स्मार्ट और प्रदूषण मुक्त बनाएंगी। यह प्रोजेक्ट व्यावसायिक हब और आवासीय इलाकों के बीच की दूरी को मिटाकर नागरिकों के जीवन स्तर को एक नई ऊंचाई देगा। इस शुभारंभ के साथ ही भोपाल ने 'ग्रीन और सुलभ राजधानी' बनने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है।

Advertisment

10 हजार 33 करोड़ का मेट्रो प्रोजेक्ट

संपूर्ण भोपाल मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 10,033 करोड़ रुपए है, जिसमें से केवल इस प्राथमिकता वाले कॉरिडोर (प्रायोरिटी कॉरिडोर) पर 2,225 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। आने वाले समय में ऑरेंज और ब्लू लाइन मिलकर कुल 30.8 किलोमीटर का नेटवर्क तैयार करेंगी, जो शहर के कोने-कोने को जोड़ेगा।

15 दिन बाद दौड़ेगी भोपाल मेट्रो ट्रेन, पिकनिक सफर को रहें तैयार, शुरू में  फ्री, फिर किराये में छूट

प्रायोरिटी कॉरीडोर में 8 मेट्रो स्टेशन

भोपाल मेट्रो के पहले चरण ऑरेंज लाइन 'प्रायोरिटी कॉरीडोर' का शुभारंभ किया जा रहा है। लगभग 7 किलोमीटर के इस खंड में 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। यह स्टेशन एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय एवं सुभाष नगर है। ऑरेंज लाइन के पहले चरण में मेट्रो कुल 6.22 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मेट्रो की औसत रफ्तार 30 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, हालांकि ट्रायल के दौरान इसे 120 किमी प्रति घंटा की गति तक भी परखा गया है। 

फ्री सफर नहीं, देना होगा किराया

आम नागरिक 21 दिसंबर (रविवार) से मेट्रो में सफर कर सकेंगे। मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इंदौर की तर्ज पर यहाँ कोई 'फ्री राइड' या किराया छूट नहीं दी जाएगी; यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करनी होगी। मेट्रो का संचालन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान कुल 17 फेरे (राइड्स) होंगे, जिसमें सुभाष नगर से एम्स की ओर 9 और वापसी में 8 फेरे शामिल हैं।

Advertisment
  • न्यूनतम किराया: 20 रुपए (पहले दो स्टेशनों के लिए)।
  • 3 से 4 स्टेशन: 30 रुपए
  • 5 से 8 स्टेशन: 40 रुपए
  • अधिकतम किराया: पूरा कॉरिडोर चालू होने पर 70 रुपए
  • टिकट काउंटर: फिलहाल टिकट व्यवस्था पूरी तरह मैन्युअल रहेगी, यात्रियों को काउंटर से टिकट खरीदना होगा।

भोपाल मेट्रो: सफर भी शानदार, सुविधाएं भी दमदार

  • अल्ट्रा-फास्ट एक्सेस: स्टेशन के भीतर आवाजाही को आसान बनाने के लिए हर फ्लोर पर हाई-स्पीड लिफ्ट और अत्याधुनिक एस्केलेटर की सुविधा।
  • समावेशी सफर (Inclusive Travel): दिव्यांगजनों के लिए विशेष 'बाधा मुक्त' प्रवेश, व्हीलचेयर एक्सेस और दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल साइनेज की व्यवस्था।
  • थ्री-लेयर सिक्योरिटी: यात्रियों की सुरक्षा के लिए AI-आधारित स्मार्ट सीसीटीवी, सुरक्षित बोर्डिंग के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD) और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्रेड-4 सिग्नलिंग सिस्टम।
  • इको-फ्रेंडली तकनीक: पर्यावरण का ख्याल रखते हुए सोलर एनर्जी का उपयोग और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, जो ब्रेक लगने पर बिजली पैदा करता है।
  • प्रीमियम राइडिंग एक्सपीरियंस: पूरी तरह सेंट्रलाइज्ड एसी (AC) कोच, आरामदायक एर्गोनोमिक सीटें और सफर के दौरान फोन चार्ज करने के लिए हर कोच में चार्जिंग पॉइंट्स

Bhopal Metro Train Details Update, CM Mohan Yadav Metro Inauguration, Bhopal Metro Update, Bhopal Metro, Bhopal news, cm mohan yadav, Bhopal Metro Fare, Manohar Lal Khattar Bhopal Visit, Orange Line Bhopal Metro, Bhopal Metro Ticket Price, Subhash Nagar to AIIMS Metro, MP Metro Rail Corporation

Advertisment
bhopal news Bhopal Metro Manohar Lal Khattar bhopal metro update CM Mohan Yadav MP Metro Rail Corporation Bhopal Metro Fare Orange Line Bhopal Metro Bhopal Metro Ticket Price Subhash Nagar to AIIMS Metro Bhopal Metro Train Details Update CM Mohan Yadav Metro Inauguration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें