Advertisment

Bhopal Fire: लालघाटी फ्लाईओवर के नीचे लगी भयानक आग, सौंदर्यीकरण के एसीपी पैनल और लाइटें जलीं, काले धुएं के गुबार से भर उठा आसमान

भोपाल के लालघाटी चौराहे पर बने फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण के लिए लगे एसीपी और लकड़ी के डेकोरेशन में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और लंबा जाम लग गया।

author-image
Vikram Jain
bhopal lalghati flyover fire decoration burnt traffic jam fire brigade action hindi news zvj

भोपाल के लालघाटी चौराहे पर ब्रिज के नीचे आग लगने से लगा लंबा जाम।

Bhopal Lalghati Chowk Flyover Fire: राजधानी भोपाल के लालघाटी चौराहे पर शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई, जब फ्लाईओवर के नीचे भीषण आग लग गई। यह आग फ्लाईओवर के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए एसीपी (एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल), लकड़ी के डेकोरेशन और लाइटिंग में लगी। आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में धुएं का काला गुबार उठने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि इस दौरान लंबे समय तक ट्रैफिक रुका रहा। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है।

Advertisment

ब्रिज के नीचे आग लगने से लगा लंबा जाम

भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में स्थित लालघाटी चौराहे के फ्लाईओवर के नीचे शुक्रवार को यह घटना हुई। यहां पुल के नीचे सौंदर्यीकरण के लिए लगे एसीपी (एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल) और लकड़ी के डेकोरेशन में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया और लंबा जाम लग गया।

आग लगते ही देखते ही देखते धुएं का काला और घना गुबार आसमान में छा गया। यह भयानक धुआँ दूर-दूर तक फैल गया, जिससे पूरे इलाके में तुरंत हड़कंप मच गया। लोगों ने दहशत में आकर अपने वाहन रोक दिए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया काला धुआं इतनी ऊंचाई तक पहुंचा कि वह शहर के कई दूर-दराज हिस्सों से दिखाई दे रहा था।

bhopal aaagg

3 दमकलों ने आग पर पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल हरकत में आईं। बैरागढ़ फायर स्टेशन से दो और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से एक, कुल तीन दमकलों ने मौके पर पहुँचकर तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

Advertisment

bhopal aagg

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

फायर ब्रिगेड ने शुरुआती जांच में आग लगने की निश्चित वजह सामने नहीं बताई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण के लिए प्लाईवुड, एसीपी (एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल) और अन्य ज्वलनशील सामग्री का उपयोग किया गया था। डेकोरेशन में लगी लाइटिंग के पोल में पहले आग लगी। पुल के नीचे मौजूद कचरे की वजह से आग और भी भभक गई। आग की वजह से डेकोरेशन और लाइटिंग का काफी सामान जलकर खाक हो गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

उठा धुएं का गुबार, यातायात हुआ प्रभावित

जिस समय फ्लाईओवर के नीचे आग लगी, उस समय धुएं का एक काला गुबार आसमान में उठने लगा। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सुरक्षा कारणों से और फायर ब्रिगेड के काम में बाधा न आए, इसलिए तुरंत ट्रैफिक को रोक दिया गया, जिससे लालघाटी चौराहे पर लंबा जाम लग गया। आग बुझने के बाद ही यातायात को सामान्य किया जा सका। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग हादसे में लाखों के नुकसान की खबर सामने आई है।

Bhopal Fire, Bhopal Lalghati Chowk Flyover Fire, Lalghati, bhopal ACP Panel Fire, bhopal news, bhopal Traffic, Short Circuit, Kohefiza Police Station, Black Smoke, Bhopal Fire accident short circuit fire | Kohefiza Police Station bhopal 

Advertisment
bhopal news Lalghati bhopal fire short circuit fire Bhopal Traffic bhopal fire accident Bhopal Lalghati Chowk Flyover Fire bhopal ACP Panel Fire Kohefiza Police Station bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें