
Bhopal Airport Road: भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली, जब एक चलते ट्रक से लहसुन की बोरियां सड़क पर गिर गईं।
बोरियां फटने के कारण हाईवे पर लहसुन का अंबार लग गया, जिसे देखकर राहगीरों में उसे बटोरने की होड़ मच गई। एयरपोर्ट रोड से गुजर रहे एक ट्रक से जैसे ही लहसुन की बोरियां नीचे गिरीं, वहां से गुजर रहे लोग अपनी गाड़ियां रोककर लहसुन इकट्ठा करने लगे। देखते ही देखते पूरा हाईवे एक चलती-फिरती 'लहसुन मंडी' जैसा नजर आने लगा। लोग इस कदर उत्साहित थे कि जिसे जो मिला, वह उसी में लहसुन भरने लगा।
जान जोखिम में डाल बटोरते दिखे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपने हाथों और जेबों में लहसुन भर रहे थे। कई लोग अपने साथ मौजूद थैलों और पन्नियों में भारी मात्रा में लहसुन बटोरते नजर आए। व्यस्त हाईवे होने के बावजूद लोग तेज रफ्तार वाहनों की परवाह किए बिना सड़क के बीचों-बीच लहसुन बीनते रहे, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह पूरी घटना भोपाल एयरपोर्ट हाईवे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर मची इस लूट और अफरा-तफरी के कारण ट्रेफिक भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।
मुफ्त में लहसुन पाने सुरक्षा ताक पर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लहसुन की बढ़ती कीमतों के बीच लोगों में इसे मुफ्त में पाने की ऐसी होड़ मची कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें