/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/bhopal-ai-hub-development-credai-meeting-chief-secretary-knowledge-city-2025-12-11-21-57-45.jpg)
क्रेडाई सदस्यों ने मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान AI सिटी के विकास पर चर्चा की।
Bhopal Knowledge AI City Project CREDAI Chief Secretary Meeting: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को भविष्य की तकनीकों का केंद्र और 'नॉलेज एंड AI सिटी' बनाने की दिशा में राज्य सरकार की तैयारी तेज हो गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए बिल्डरों और डेवलपर्स की संस्था क्रेडाई (CREDAI) भोपाल अब सक्रिय रूप से सरकार के साथ सहयोग कर रही है।
हाल ही में, क्रेडाई भोपाल के प्रतिनिधिमंडल ने वल्लभ भवन में मुख्य सचिव से मुलाकात कर इस 3707 एकड़ की परियोजना पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल के विकास को दर्शाती प्रतीकात्मक कलाकृति 'केव टू कोड' (Cave to Code) भेंट की, जिसने भोपाल की पाषाण युग से आधुनिक AI युग तक की यात्रा को दर्शाया। मुख्य सचिव ने क्रेडाई को वैश्विक डेटा सेंटर और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स से साझेदारी करने का सुझाव दिया, ताकि राज्य के डेवलपर्स इस महत्वपूर्ण परियोजना में प्रमुख भूमिका निभा सकें।
क्रेडाई ने मुख्य सचिव का जताया आभार
क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने अपने वरिष्ठ सदस्यों संजीव ठाकुर और सर्वेश प्रेमचंदानी के साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन (Chief Secretary Anurag Jain) से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य सरकार द्वारा 'कमाल का भोपाल' रिपोर्ट के प्रस्ताव पर घोषित 3707 एकड़ की नॉलेज एंड AI सिटी परियोजना के लिए आभार व्यक्त करने के लिए की गई। राज्य सरकार की इस पहल को शहर के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/bhopal-knowledge-ai-city-2025-12-11-21-59-33.jpeg)
केव टू कोड: पाषाण से भविष्य का विजन
मुलाकात के दौरान, क्रेडाई प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को एक विशेष कलाकृति 'केव टू कोड' भेंट की। यह कलाकृति राजधानी भोपाल की पाषाण युगीन शैलकला (Cave Art) से लेकर, आधुनिक नॉलेज व AI सिटी (Code) तक की ऐतिहासिक और विकासात्मक यात्रा को दर्शाती है। यह भेंट भोपाल के अतीत और भविष्य के विजन को एक साथ जोड़ने का एक प्रतीकात्मक प्रयास था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/bhopal-ai-hub-development-credai-meeting-chief-secretary-2025-12-11-22-00-44.jpeg)
AI हब के लिए ग्लोबल टाई-अप का सुझाव
मुख्य सचिव ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार चाहती है कि मध्यप्रदेश के स्थानीय डेवलपर्स और उद्यमी नॉलेज व एआई सिटी के विकास में प्रमुख भूमिका निभाएँ। उन्होंने क्रेडाई को एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि क्रेडाई के सदस्य नेशनल और ग्लोबल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर व डेटा सेंटर डेवलपर कंपनियों के साथ साझेदारी (Tie-up) करें।
उनका मानना ​​है कि ऐसी साझेदारी से राजधानी में विश्वस्तरीय AI, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और उभरती तकनीकों के हब का निर्माण संभव हो सकेगा। मुख्य सचिव के अनुसार, इन प्रयासों से प्रदेश में नया निवेश आएगा और भविष्य की टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियाँ भोपाल की ओर आकर्षित होंगी।
Bhopal AI Hub, Bhopal Knowledge AI City, Bhopal Knowledge AI City Project, CREDAI Bhopal, Chief Secretary Anurag Jain, Cave to Code, Bhopal AI Infrastructure, Bhopal Development, Bhopal news, CREDAI Chief Secretary Meeting
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें