Bhind Fertilizer Scam: भिंड के किसानों में बंटा नहीं और निकाल ली खाद की 23 हजार बोरियां, लहार गोदाम में रिकार्ड नहीं, प्रभारी पर केस दर्ज

Madhypradesh Bhind Fertilizer Scam: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र से खाद के घोटाले का एक नया मामला सामने आया है। लहार क्षेत्र के डबल डैक खाद गोदाम से किसानों में फर्टिलाइजर का वितरण ही नहीं हुआ और करीब 23 हजार खाद की बोरियां निकाल ली गई। ग्वालियर

Bhind Fertilizer Scam

Madhypradesh Bhind Fertilizer Scam: मध्यप्रदेश (MP news) के भिंड जिले के लहार क्षेत्र से खाद के घोटाले का एक नया मामला सामने आया है। (hindi news)

लहार क्षेत्र के डबल डैक खाद गोदाम से किसानों में फर्टिलाइजर का वितरण ही नहीं हुआ और करीब 23 हजार खाद की बोरियां निकाल ली गई। जिसकी कीमत 83 लाख 40 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। 

एक-एक बोरी के लिए घंटों लाइन में किसान

पिछले कुछ दिनों से किसान घंटों लाइन में लगकर एक-एक बोरी यूरिया और डीएपी के लिए परेशान होते रहे। ऐसे में सामने आया कि गोदाम में कुछ खाद की बोरियों का रिकार्ड नहीं मिल रहा है। जिसकी सहकारी विपणन संघ से पुलिस को शिकायत की गई। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा ( Lahar Warehouse Deepak Sharma FIR ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है। (Deepak Sharma FIR)

ऐसे हुआ खाद घोटाले का खुलासा

सहकारी विपणन संघ की शिकायत पर की गई जांच में यह खाद घोटाला उजागर हुआ। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव (SDM Vijay Singh Yadav) ने कुछ दिन पहले ही गोदाम का निरीक्षण किया। जांच दल के निरीक्षण के दौरान पाया कि लहार क्षेत्र में करीब 23 हजार बोरी खाद का कोई रिकॉर्ड नहीं है। जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर गड़बड़ी की आशंका जताई है।

जांच में आगे और भी नाम आने की संभावना

लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस निरीक्षण रिपोर्ट, स्टॉक रजिस्टर और खाद वितरण रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने संकेत दिया है कि जांच में आगे और नाम सामने आने की संभावना है।

जमीनी स्तर पर कोई जांच करने वाला नहीं

खाद घोटाले का मामला उजागर होने के बाद से किसानों में आक्रोश बढ़ा है। खाद लेने पहुंचे किसानों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने कहा- घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। अधिकारी सिर्फ कार्यालय में बैठकर व्यवस्था बनाने की बात कह रहे है। जमीनी स्तर पर कोई जांच करने वाला नहीं है।

भोपाल बीएमसी कमिश्नर ने संभाला पेड़ों का जिम्मा, बिना परमिशन कटाई पर जेल भेजने की चेतावनी

Bhopal BMC

Bhopal BMC Commissioner IAS Sanskriti Jain: भोपाल नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुमति पेड़ कटाई की शिकायतों से नाराज कमिश्नर संस्कृति जैन ने अब परमिशन की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है। उन्होंने पेड़ों को बचाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्किल करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article