Advertisment

Balaghat Rishwat Case: चाय की टपरी पर रिश्वत लेते पकड़ा गया तहसील का बाबू, जमीन विवाद निपटाने मांगी थी घूस

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने तहसील ऑफिस के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
balaghat birsa tehsil clerk rajkumar ramteke arrested lokayukta bribe case hindi news zvj

Balaghat Rishwat Case Birsa Tehsil Clerk Arrested Lokayukta: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन हो रही कड़ी कार्रवाई के बावजूद, सरकारी दफ्तरों में अधिकारी- कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बालाघाट जिले के बिरसा से सामने आया है, जहाँ जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। 

Advertisment

आरोपी बाबू ने जमीन विवाद से संबंधित एक केस खत्म कराने के एवज में 5 हजार की घूस मांगी थी। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी बाबू ने यह रिश्वत तहसील कार्यालय के बाहर एक चाय की टपरी पर ली, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

केस निपटाने के लिए मांगी थी घूस

दरअसल, बालाघाट जिले की बिरसा तहसील कार्यालय में पदस्थ क्लर्क राजकुमार रामटेके के खिलाफ जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई थी। संतोष ढेकवार नाम के युवक ने शिकायत में लोकायुक्त को बताया कि उनके खिलाफ जेल में बंद एक आरोपी ने फर्जी तरीके से जमीन बेचने का एक झूठा केस दर्ज कराया था।

जब संतोष इस केस के संबंध में बाबू राजकुमार रामटेके से मुलाकात की, तो बाबू ने केस को खत्म कराने के एवज में उनसे 5 हजार की रिश्वत की मांग की। शिकायत में कहा कि बाबू ने कहा है कि पैसे दोगे तो केस खत्म करा दूंगा। रिश्वत देने से मना करने पर बाबू ने काम न करने की धमकी दी।

Advertisment

चाय की टपरी पर रिश्वत लेते पकड़ा

शिकायत की पुष्टि होने के बाद, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बाबू राजकुमार रामटेके को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक योजना तैयार की। योजना के अनुसार, गुरुवार को बाबू ने शिकायतकर्ता संतोष ढेकवार को रिश्वत की राशि देने के लिए तहसील कार्यालय के बाहर स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया। जैसे ही बाबू राजकुमार रामटेके ने शिकायत की गई रिश्वत राशि में से ₹3,000 नकद लिए, मौके पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उन्हें तत्काल रंगे हाथों पकड़ लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किए गए बाबू राजकुमार रामटेके के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई गई। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय और जिले के अन्य सरकारी विभागों में कर्मचारियों के बीच गहमागहमी और भय का माहौल है।

balaghat news, Clerk arrested for bribe, Balaghat Rishwat Case

balaghat news Clerk arrested for bribe Balaghat Rishwat Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें