Bhopal Bengaluru Extra Flight: भोपाल से बेंगलुरु के लिए चलेगी अतिरिक्त फ्लाइट,19 दिसंबर तक रहेगगी अवेलेबल, जानें शैड्यूल

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने बेंगलुरु-भोपाल-बेंगलुरु रूट पर अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का फैसला किया है। यह विशेष सेवा 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक संचालित की जाएगी

Bhopal Bengaliru Extra Flight

Bhopal Bengaliru Extra Flight: भोपाल और बेंगलुरु के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने बेंगलुरु-भोपाल-बेंगलुरु रूट पर अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का फैसला किया है। यह विशेष सेवा 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक संचालित की जाएगी, जिससे राजा भोज एयरपोर्ट से दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

इयर इंडिया फ्लाइट शैड्यूल

एयर इंडिया द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, अतिरिक्त फ्लाइट नंबर AI 3391 दोपहर 2:30 बजे बेंगलुरु से भोपाल के लिए उड़ान भरेगी। वहीं, वापसी में फ्लाइट नंबर AI 3392 भोपाल से शाम 3:05 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Power Cut: भोपाल के 27 से अधिक क्षेत्रों में बिजली कटौती, बरई, कटारा समेत अन्य इलाकों में प्रभावित होगी सप्लाई

अब 19 दिसंबर तक रोज भोपाल-बेंगलुरु 4 फ्लाइट

यह अतिरिक्त उड़ान सीमित समय के लिए शुरू की जा रही है, ताकि त्योहारी सीजन और बिजनेस ट्रैवल के कारण बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सके।

फिलहाल इस रूट पर इंडिगो एयरलाइंस रोजाना दो फ्लाइट्स चला रही है। शनिवार और रविवार को यात्रियों की संख्या अधिक होने पर यह संख्या तीन हो जाती है। अब एयर इंडिया की अतिरिक्त फ्लाइट जुड़ने से 14 से 19 दिसंबर के बीच भोपाल–बेंगलुरु रूट पर रोजाना कुल चार उड़ानें उपलब्ध रहेंगी, जिससे यात्रियों को टिकट और समय दोनों में सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Rewa Train Explosive Seized: ट्रेन से विस्फोटक सामग्री जब्त, उत्तरप्रदेश से लाई जा रही थी, एक महिला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article