रीवा। MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश के लिए इसी महीने दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा से इस ट्रेन हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं। ट्रेन के रूट में अपडेट करते हुए अब इसे जबलपुर की जगह रीवा से संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ambikapur newborn baby girl murder: 10 घंटे पहले जन्मी बच्ची के लिए काल बना पिता, हत्या की
बात दें कि 24 अप्रैल को प्रस्तावित है पीएम मोदी का विंध्य दौरे में मध्य प्रदेश के लिए दूसरी वंदे भारत की सौगात मिल सकती है, जो रीवा से इंदौर के लिए संचालित की जाएगी। पीएम के साथ वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लि स्कूली बच्चों की लिस्ट भी बनाई जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने सीएम राइजिंग स्कूल पहुंकर इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें- First Coin Of India : आजाद भारत का पहला सिक्का, इसपर बने नक्शे में दो देश हैं साथ
जानिए कहां से कहां तक चलेगी
यदि सब कुछ ठीक रहा तो मध्य प्रदेश के लिए मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से इंदौर के बीच संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के लिए चलाए जाने की तैयारी जबलपुर रेल मंडल द्वारा जनवरी 2023 से ही की जा रही हैं। अब एक बार फिर ट्रेन जबलपुर के स्थान पर रीवा से इंदौर तक चलाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- CG Biranpur Violence News : बिरनपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा
देश को मिलीं तीन वंदे भारत ट्रेनें
बता दें कि अप्रैल महीने में देश के लिए तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है, जिनमें से एक ट्रेन मध्य प्रदेश के रीव से इंदौर और इंदौर से रीवा के बीच संचालित की जा सकती है। इस ट्रेन के स्टापेज भोपाल के रानी कमलापती रेलवे स्टेशन पर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Intereesting Facts : भारत में बना था दुनिया का पहला शैंपू, राजघराने की महिलाएं करती थीं उपयोग
मध्य प्रदेश के लिए 1 अप्रैल को पहले ही भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात पीएम मोदी द्वारा दी जा चुकी है। अब रीवा-इंदौर, इंदौर-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात भी इसी माह मिल सकती है। इस ट्रेन के लिए पहले जबलपुर से इंदौर तक चलाया जाना था।