/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/eyjhuki.jpg)
आज का मुद्दा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी से 2023 और 2024 चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे। 3000 हजार कार्यकर्ता उनका संदेश चुनावी राज्यों में लेकर जाएंगे तो हिंदी हार्टलैंड मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का आना भी कई मायनों में खास है। आईए जानते है।
यह भी पढ़ें... Jabalpur News: जबलपुर में डिजिटल हिंदू सम्मेलन का आयोजन
देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदी हार्टलैंड मध्यप्रदेश को 2024 चुनाव का मंच बनाने जा रहे हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी 3 हजार कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे जो 5 राज्यों में होने जा रहे चुनावों में उसी ऊर्जा का संचार करेंगे। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मध्यप्रदेश को मिलने वाली है। इतना ही नहीं, मध्यप्रदेश को लेकर भी पीएम मोदी की खास रणनीति है जिसको लेकर वो शहडोल के पखरिया में आदिवासियों के बीच पहुंचने वाले थे, लेकिन मौसम के चलते इसे फिलहाल कैंसिल करना पड़ा।
हर मायने में खास पीएम मोदी का ये दौरा बताता है कि मध्यप्रदेश, बीजेपी के लिए क्या मायने रखता है। चाहे बात 24 की हो या फिर 23 की, बीजेपी मध्यप्रदेश जैसे मजबूत किले से ही जीत का बिगुल फूंकने वाली है। हालांक, बीजेपी की तैयारी को लेकर कांग्रेस का अलग मानना है। उसे लगता है कि मध्यप्रदेश चुनाव में कोई भी आ जाए इस बार जीत कांग्रेस की ही होगी।
प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही विंध्य के दौरे पर आएंगे और आदिवासियों के बीच पहुंचकर, 23 की बिसात बिछाएंगे। 2018 चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री मोदी विंध्य के दौरे पर आए थे जिसका नतीजा 30 में से 24 सीटें पर जीत के रुप में सामने आया था और कांग्रेस के हाथ सिर्फ 6 सीटें लगीं थीं। अब 23 चुनाव से पहले उनका दौरा क्या कमाल दिखाएगा। इसपर सभी की नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें... Tips for interview: क्या आप भी करना चाहते हैं इंटरव्यू क्रैक? तो अपनाएं ये आसान टिप्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें