Indian Organ Donation Day 2024: इस बार मध्य प्रदेश को अंगदान के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए इस बार बेस्ट इमर्जिंग स्टेट का पुरस्कार मिलने जा रहा है।
नई दिल्ली में 3 अगस्त को 14वें भारतीय अंगदान समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा यह पुरस्कार प्रदेश को देंगे।
राज्य में अंगदान की गतिविधियों के लिए स्टेट टिशू एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोटो) इंदौर में स्थित है। यहां पर अंगों के आवंटन से लेकर अन्य सारा काम संचालित किया जाता है।
सांसद शंकर लालवानी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस बार मध्य प्रदेश को बेस्ट इमर्जिंग स्टेट इन कंट्री का अवॉर्ड मिलने जा रहा है।
इसके पूर्व अंगदान के क्षेत्र में ‘बेस्ट इमर्जिंग डिस्ट्रिक’, ‘बेस्ट सोटो’ का अवॉर्ड मिल चुका है।
IODD 2024: MP को मिलेगा बेस्ट इमर्जिंग स्टेट का पुरस्कार, इंदौर में हुए 60 कैडेबर ऑर्गन डोनेशन, इस दिन मिलेगा अवॉर्ड@DrMohanYadav51 @rshuklabjp @healthminmp #mohanyadav #IODD2024 #MadhyaPradesh #organdonation #transplantation #indianorgandonationhttps://t.co/1Pl76rprQF pic.twitter.com/KrZVtWpuYp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 1, 2024
इंदौर ने कई शहरों तक पहुंचाए अंग
इंदौर ने हार्ट से लेकर लिवर-किडनी तक कई शहरों में जरूरतमंदो तक पहुंचाए हैं। कैडेबर ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में इंदौर ना सिर्फ मध्य प्रदेश का बल्कि पूरे देश के चुनिंदा शहरों में शामिल है।
टू-टियर सिटी होने के बावजूद यहां जागरूकता के चलते अब तक 60 कैडेबर ऑर्गन डोनेशन हो चुके हैं।
इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लिवर, हार्ट सहित कई अंग दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों को हवाई मार्ग से पहुंचाए गए हैं।
दिमागी रूप से मृत 60 लोगों के अंगों से 200 से ज्यादा मरीजों को नया जीवन मिला चुका है।
उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा
प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अंगदान ही जीवनदान होता है। अंगदान एक महान सेवा है। दान किया गया एक अंग किसी के जीवन को नई उम्मीद और खुशियाँ दे सकता है।
अंगदान से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को जीवन जीने का दूसरा मौका मिल सकता है। यह एक सामूहिक प्रयास है जिससे हम एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
मैं समस्त विभागीय अधिकारियों और जागरूक नागरिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
मध्यप्रदेश सरकार अंगदान प्रक्रिया को सहज और जन-सुविधाजनक बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।
अंगदान एक महान सेवा है, दान किया गया एक अंग किसी के जीवन को नई उम्मीद और खुशियाँ दे सकता है। https://t.co/kXJPcG3pBx
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) July 30, 2024
3 अगस्त 2024 को मिलेगा पुरस्कार
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को 14वें भारतीय अंगदान दिवस (Indian Organ Donation Day) यानी आईओडीडी (IODD) 3 अगस्त 2024 को “अंगदान (Organ Donation)- अंग प्रत्यारोपण (Organ Transplantation) में उभरते राज्य व केंद्र शासित प्रदेश (Emerging State category Award) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) नई दिल्ली में मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करेंगे।