/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Madhya-Pradesh-Weather-Update.webp)
Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में उत्तर भारत की बर्फबारी का असर दिखाई देने लगा है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जहां राजधानी भोपाल समेत पांच शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से ठंड और तेज हो सकती है, जिससे तापमान में और कमी आएगी।
मंडला और पचमढ़ी जैसे इलाकों में ठंड का प्रभाव सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है। ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने के साथ-साथ कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है, जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज कोहरे की चेतावनी जारी की है।
बुधवार से ठंड और बढ़ने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्के कोहरे का भी अनुमान जताया गया है।
[caption id="attachment_705230" align="alignnone" width="771"]
MP Weather Update Toady[/caption]
यह भी पढ़ें- CGPSC ने जारी किया 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन: इस बार डिप्टी कलेक्टर के सिर्फ 7 पद, सबसे ज्यादा इस पद पर वैकेंसी
हां देखें तापमान के ताजा आंकड़े
मध्य प्रदेश में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी भोपाल समेत पांच शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मंगलवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंडला सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी पारा तेजी से गिरा। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार और मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अन्य शहरों के तापमान की बात की जाए तो भोपाल में 9.8 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 9.3 डिग्री सेल्सियस और उमरिया में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है।
[caption id="attachment_705229" align="alignnone" width="762"]
MP Weather Update Toady[/caption]
मध्य प्रदेश में AQI
मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों की हवा की गुणवत्ता में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब प्रदेश और देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में शामिल हो गया है।
इंदौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 73 रिकॉर्ड किया गया, जो "अच्छी" श्रेणी में आता है। राजधानी भोपाल की बात की जाए तो भोपाल की हवा में भी सुधार देखा गया है, लेकिन इसका AQI 203 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में आता है।
इसी तरह ग्वालियर में 244 (सबसे खराब, "बहुत खराब" श्रेणी), जबलपुर में 141 ("सामान्य" श्रेणी), उज्जैन में 100 ("संतोषजनक" श्रेणी) और इंदौर में 73 ("अच्छी" श्रेणी) रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें