Advertisment

Madhya Pradesh Weather Update: भोपाल में 34 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानिए अपने शहर का हाल

Madhya Pradesh Weather Update: भोपाल में 34 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानिए अपने शहर का हाल Madhya Pradesh Weather Update: Temperature reached beyond 34 degrees in Bhopal, know the condition of your city

author-image
govind Dubey
Madhya Pradesh Weather Update: भोपाल में 34 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानिए अपने शहर का हाल

भोपाल। Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान के बढ़ने का सिलिसिला जारी है, क्योंकि गुजरात की ओर से गर्म हवाएं लगातार आ रही हैं। वैसे रात के तापमान में कुछ खास बढ़त दर्ज नहीं की गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी आगामी तीन से चार दिनों तक तापमान इसी तरह से बढ़ता रहेगा। गौरतलब है कि राज्य में सबसे कम 12 डिग्रीसे. तापमान रीवा, मंडला, मलाजखंड, खजुराहो एवं नौगांव में दर्ज किया गया, वहीं सबसे ज्यादा 37 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा, खरगोन, राजगढ़ और एवं नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।

Advertisment

मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से एक डिग्रीसे. अधिक रहा। साथ ही यह शनिवार के अधिकतम तापमान 33.7 डिग्रीसे. की तुलना में 0.7 डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में दक्षिणी राजस्थान और उससे लगे उत्तरी गुजरात पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इसी के चलते प्रदेश में रात का तापमान अधिक नहीं बढ़ रहा है। दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्रीसे. तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें