हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस के बाद मौसम में बदलाव
- 13 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना
- ग्वालियर और मंडला में रिमझिम बारिश से मिली राहत
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में कुछ दिनों से तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी 13 मई तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को ग्वालियर, बैतूल, मंडला में रिमझिम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। रविवार को भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है।
ग्वालियर, मंडला में बारिश, बैतूल में आंधी-तूफान
मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस के बाद मौसम में बदलाव आया है। शनिवार को ग्वालियर में रिमझिम बारिश हुई, बैतूल और मंडला में दोपहर 3 बजे के करीब अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। वहीं डिंडौरी में जोरदार पानी गिरा। बैतूल में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई, चिचौली में चली तेज आंधी कई घरों के छप्पर उड़ गए।
अगले 4 दिन ऐसे ही बना रहेगा मौसम!
मौसम विभाग ने 13 मई तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 40 जिलों में अगले कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन जिले शामिल हैं। वहीं, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, सिवनी, कटनी में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें… ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज प्रोजेक्ट: MP- महाराष्ट्र के बीच ऐतिहासिक करार, दोनों सरकारों के MoU साइन
मौसम विभाग ने दी बारिश चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। 13 मई तक हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…