Advertisment

MP Weather Update: पूरे प्रदेश में अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 17 जिलों में तेज आंधी और पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह प्री-मानसून गतिविधि है और मानसून 10 जून के बाद ही आने की उम्मीद है।

author-image
Vikram Jain
MP Weather Update: पूरे प्रदेश में अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
  • मंगलवार को भोपाल समेत 14 जिलों में हुई झमाझम बारिश
  • अगले 4 दिन और ऐसे ही मौसम के बने रहने का अनुमान
Advertisment

MP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में मानसून से पहले बारिश और आंधी का दौर राहत और मुसीबत दोनों लेकर आया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले कई दिनों से कभी बारिश, तो कभी तेज आंधी का असर बना हुआ है। 26 अप्रैल से शुरू हुई इस मौसमीय हलचल को 39 दिन हो चुके हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई है।

39 दिनों से लगातार मौसम में बदलाव

मध्य प्रदेश में 26 अप्रैल से आंधी और बारिश का दौर चल रहा है, जो 3 जून को भी जारी रहा। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 15 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि यह प्री-मानसून एक्टिविटी है, जो 6-7 जून तक चल सकती है। मानसून 10 जून के बाद ही आने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें...MP में लोकायुक्त की कार्रवाई: 5 हजार की रिश्वत लेते पुलिस आरक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें क्यों मांगी थी घूस

Advertisment

कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर समेत 17 जिलों में तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार प्रदेश में आंधी-बारिश के सिस्टम सक्रिय हैं। इस वजह से बारिश-आंधी का असर देखने को मिल रहा है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, कटनी, जबलपुर, शहडोल, पन्ना, सागर, मंदसौर, देवास, धार, रायसेन, सीहोर, विदिशा, उमरिया, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, गुना, नीमच आदि में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कई जिलों में तेज आंधी चलने का अलर्ट है। आंधी की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।

14 जिलों में हुई बारिश, पचमढ़ी सबसे ठंडा

मंगलवार को भोपाल, इंदौर, नीमच, धार, रायसेन, मंदसौर, खरगोन, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, उमरिया में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 28.4°C दर्ज किया गया। मंगलवार को भोपाल में तापमान 33.4 डिग्री रहा, इंदौर में 31.3 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 31.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान 38.5 डिग्री छतरपुर के नौगांव में दर्ज किया गया।

Advertisment

मानसून अभी महाराष्ट्र में रुका हुआ

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून से पहले प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है। सिस्टम की सक्रियता की वजह से तेज आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। अगले 6 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अभी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के पास स्थिर है। इसके मध्य प्रदेश में प्रवेश की संभावना 10 जून के बाद है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

Advertisment

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

rainfall MP Weather News mp weather today mp weather update mp weather alert indore weather BHOPAL Weather News Madhya Pradesh rain alert India Monsoon 2025 Pre-monsoon activity Storm warning in MP Monsoon delay India Windstorm forecast MP Rain thunderstorm alert Weather news June 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें