Advertisment

MP weather update: कड़ाके की ठंड मौसम में बदलाव, आज रहेगा मौसम साफ!

भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, और सागर संभागों में रविवार को हल्का तापमान बढ़ा था। वहीं भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम में मध्यम कोहरा रहा।

author-image
Bansal news
mp weather

MP weather update: भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, और सागर संभागों में रविवार को हल्का तापमान बढ़ा था। वहीं भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम में मध्यम कोहरा रहा।

Advertisment

शिवपुरी, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, गुना, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर और विदिशा में भी हल्के कोहरा रहा। 

इन जिलों में हुई हल्की बारिश

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार रविवार को भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं कहीं, नर्मदापुरम, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में और चंबल संभाग के जिलों में ज्यादातर जगहों पर वर्षा दर्ज की गई। 

प्रदेश में न्यूनतम दृष्यता 200 मीटर

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में कल सबसे कम दृश्यता ग्वालियर एयरपोर्ट पर रही। ग्वालियर एयरपोर्ट न्यूनतम दृष्यता 200 मीटर रही। साथ ही मौसम विभाग ने सबसे कम और सबसे ज्यादा तापमान वाले 5 जिलों की सूची भी जारी की है। मंडला, नीमच, शहडोल, सिंगरौली, और सीधी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। वहीं नर्मदापुरम, देवास, बड़वानी, बैतूल, और भोपाल का तापमान सबसे ज्यादा रहा।  

Advertisment

लोहड़ी पर प्रदेश का मौसम साफ 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज मध्य प्रदेश का मौसम खुला रहेगा। लोहड़ी के मौके पर कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं देखी जाएगी। वहीं 14 जनवरी को भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया और शिवपुरी में बादल रहेंगे। हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना हो सकती है। आज भोपाल का तापमान 8-24 डिग्री और उज्जैन का तापमान 7-18 डिग्री होगा।  

13 जनवरी को बिजली गिरने का अलर्ट

लोहड़ी के दिन छह राज्यों में घना कोहरा और नॉर्थ ईस्ट में बिजली गिरने का अलर्ट है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में घना कोहरा रहेगा। आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और केरल में तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश होगी।

Lohri IMD India Meteorological Department MP Weather News mp weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें