Advertisment

MP Weather: मध्यप्रदेश में सर्दी का नर्म पड़ा मिजाज, ग्वालियर-दतिया में बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

MP Weather Forecast: एमपी में दो दिन और ठंड का दौर रहेगा। फिर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात को ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा में कोहरा रहा।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather: मध्यप्रदेश में सर्दी का नर्म पड़ा मिजाज, ग्वालियर-दतिया में बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

MP Weather Forecast: एमपी में दो दिन और ठंड का दौर रहेगा। फिर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात को ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा में कोहरा रहा। वहीं, भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में सर्दी से राहत रही।

Advertisment

मंगलवार (21 जनवरी) को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, टीकमगढ़, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली और सीधी में कोहरा छाया रहेगा। ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं, बुधवार (22 जनवरी) को निवाड़ी, टीकमगढ, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। वहीं, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और दतिया में मावठा गिर सकता है।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर (20 जनवरी)

शहर

तापमान

मंडला5.0 डिग्री सेल्सियस
शहडोल5.1 डिग्री सेल्सियस
पचमढ़ी6.5 डिग्री सेल्सियस
बालाघाट6.9 डिग्री सेल्सियस
उमरिया7.4 डिग्री सेल्सियस
Advertisment

5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर (20 जनवरी)

शहर

तापमान

कन्नोद14.8 डिग्री सेल्सियस
धार14.3 डिग्री सेल्सियस
सागर14.0 डिग्री सेल्सियस
निवाड़ी13.9 डिग्री सेल्सियस
नर्मदापुरम13.7 डिग्री सेल्सियस

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर (20 जनवरी)

शहर

तापमान

पचमढ़ी23.5 डिग्री सेल्सियस
नरसिंहपुर24.0 डिग्री सेल्सियस
रीवा24.2 डिग्री सेल्सियस
सीधी24.4 डिग्री सेल्सियस
बालाघाट24.8 डिग्री सेल्सियस

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर

तापमान

खंडवा30.1 डिग्री सेल्सियस
खरगोन30.0 डिग्री सेल्सियस
मंडला29.5 डिग्री सेल्सियस
गुना29.4 डिग्री सेल्सियस
उज्जैन29.2 डिग्री सेल्सियस
Advertisment

मौसम का पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान व निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है। चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और संलग्न पाकिस्तान पर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक्टिव है।

वहीं, पश्चिमोत्तेर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 260 किमी प्रति घंटा की स्पीड से पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही है।

भोपाल मौसम अपडेट

राजधानी में सोमवार को दिन का तापमान 27 डिग्री पार पहुंच गया। 72 घंटे के अंदर दिन के पारा में 8.4 डिग्री की वृद्धि हुई है। दिन और रात के तापमान में 17.8 डिग्री का अंतर हो गया है।

Advertisment

आईएमडी के मुताबिक, यह ठंड खत्म होने का संकेत है। उत्तरी हवा आने से 24 जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट संभव है। सोमवार को भोपाल के दिन का पारा 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें-

भोपाल में पार्वती नदी पर बना ब्रिज पूरी तरह डैमेज: एक्सपर्ट्स ने कहा-मरम्मत लायक नहीं है पुल, मिट्टी डालकर रोका रास्ता

मध्यप्रदेश OBC आरक्षण: हाईकोर्ट ने बढ़ाई सुनवाई की तारीख, सुप्रीम कोर्ट में कुछ और ट्रांसफर याचिकाएं दायर

weather update aaj ka mausam mp weather मध्यप्रदेश मौसम एमपी वेदर Weather of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें