Advertisment

Weather Update: मध्यप्रदेश में दिन में गर्मी, रात में ठंड, 29 जनवरी को भोपाल-इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather of MP: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी (बुधवार) को भोपाल, ग्वालियर और इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश हो सकती है।

author-image
Kushagra valuskar
Weather Update: मध्यप्रदेश में दिन में गर्मी, रात में ठंड, 29 जनवरी को भोपाल-इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather of MP: मध्यप्रदेश एक बार फिर भीगने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी (बुधवार) को भोपाल, ग्वालियर और इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश हो सकती है। फरवरी की शुरुआत में प्रदेश में मावठा गिरने के आसार है।

Advertisment

आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी हवाओं की वजह से एमपी में तेज ठंड पड़ रही है। 28 जनवरी से तापमान में वृद्धि हो सकती है। दिन और रात का तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही है। 29 जनवरी और 1 फरवरी से दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

मंगलवार को ठंड का असर रहेगा और दिन में धूप खिलेगी। बुधवार को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में बारिश की संभावना है।

शहडोल में सबसे कम तापमान

रविवार-सोमवार की रात को कई शहरों में पारा लुढ़का। शहडोल के कल्याणपुर में सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमरिया में 4.8 डिग्री, देवरा (सिंगरौली) में 5.3 डिग्री, राजगढ़ में 5.6 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) और मंडला में 6 डिग्री रहा।

Advertisment

वहीं, ग्वालियर में 6.3 डिग्री, सतना में 7 डिग्री, खजुराहो में 7 डिग्री, मरुखेड़ा में 7.2 डिग्री, जबलपुर में 7.4 डिग्री, सीहोर में 7.6 डिग्री, पचमढ़ी में 7.8 डिग्री और रायसेन में 8 डिग्री सेल्सियस रहा।

भोपाल में 8.3 डिग्री, सीधी में 8.6 डिग्री, पृथ्वीपुर में 8.9 डिग्री, शिवपुरी में 9.7, रतलाम में 10.5 डिग्री, अमरकंटक 11.2 डिग्री, धार में 11.3 डिग्री और छिंदवाड़ा में तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भोपाल मौसम अपडेट

राजधानी में रात में फिर ठंड बढ़ गई है। रविवार को रात का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के करीब बना रहा। 12 साल में 26 जनवरी को यह चौथी बार सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार (29 जनवरी) से रात की ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Advertisment

इंदौर मौसम अपडेट

शहर में 4 दिन से अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव रिकॉर्ड बना है। शुक्रवार को दिन का तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। सोमवार को 27.4 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान भी 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिसंबर-जनवरी में पांच सीवियर और कोल्ड डे रहे।

उज्जैन मौसम अपडेट

उज्जैन में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया। हवा की गति सुबह शून्य और शाम को चार किमी प्रति घंटा रहीं।

यह भी पढ़ें-

MP DJ Transfer List: मध्यप्रदेश में 10 प्रधान जिला न्यायाधीश बदले, राजीव अयाची हाईकोर्ट इंदौर बेंच‌ में पदस्थ

Advertisment

MP SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के ट्रांसफर, भोपाल समेत 11 जिला पंचायतों के CEO बदले, देखें लिस्ट

weather update aaj ka mausam mp weather update bhopal weather आज का मौसम एमपी मौसम Weather of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें