Advertisment

Weather of MP: एमपी में ठंड और कोहरे का कहर, कई जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टी, जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

Madhya Pradesh Weather Forecast, Weather of MP: सबसे कम तापमान पचमढ़ी में रहा। यहां न्यूनतम पारा 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

author-image
Kushagra valuskar
Weather of MP: एमपी में ठंड और कोहरे का कहर, कई जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टी, जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

Weather of MP: एमपी के ग्वालियर-चंबल में अगले दो दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 20 जनवरी को ठंड फिर से बढ़ेगी। महीने के आखिरी सप्ताह में तेज ठंड पड़ने की संभावना है।

Advertisment

पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को श्योपुर और मुरैना में मावठा गिरा। भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर चक्रवतीय परिसंचरण के रूप में मध्योपरी क्षोभमंडल स्तर में 72 डिग्री पूर्व देशांतर से 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में एक्टिव है।

18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

वहीं, उत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 259 किमी प्रति घंटा की गति से सबट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही है। शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ द्वारा उत्तरी-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

एमपी के इन शहरों में इतना तापमान

गुरुवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी में रहा। यहां न्यूनतम पारा 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नौगांव में 9.2 डिग्री, मंडला में 9.5 डिग्री, कल्याणपुर में 9.8 डिग्री और उमरिया में तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisment

वहीं, ग्वालियर में 13.1 डिग्री, शिवपुरी में 16.2 डिग्री, देवरा में 17.1 डिग्री, पृथ्वीपुर में 17.3 डिग्री और रीवा में 17.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर

तापमान

पचमढ़ी7.7 डिग्री सेल्सियस
नौगांव9.2 डिग्री सेल्सियस
मंडला9.5 डिग्री सेल्सियस
कल्याणपुर9.8 डिग्री सेल्सियस
उमरिया10.1 डिग्री सेल्सियस

5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर

तापमान

कन्नौद17.2 डिग्री सेल्सियस
तालुन17.0 डिग्री सेल्सियस
इंदौर16.6 डिग्री सेल्सियस
नर्मदापुरम16.2 डिग्री सेल्सियस
धार15.4 डिग्री सेल्सियस
Advertisment

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर

तापमान

ग्वालियर13.1 डिग्री सेल्सियस
शिवपुरी16.2 डिग्री सेल्सियस
देवरा17.1 डिग्री सेल्सियस
पृथ्वीपुर17.3 डिग्री सेल्सियस
रीवा17.8 डिग्री सेल्सियस

18 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली और रीवा में कोहरा रहेगा।

कई जिलों में स्कूल की छुट्टी

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छोटे बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। उज्जैन, मंदसौर और नीमच के स्कूलों की आज छुट्टी रहेगी। यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ आगंनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।

Advertisment

अशोकनगर, रतलाम, टीकमगढ़, गुना, दतिया, छतरपुर, शाजापुर और आगर मालवा में 17 और 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

यह भी पढ़ें-

MP में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: जल्द मिलेगी बढ़े DA की एरियर राशि, सभी ट्रेजरी अफसरों को जल्द भुगतान कराने के निर्देश

एमपी में नई आबकारी नीति में नए प्रावधान: शराब दुकानों के साथ अब नहीं खुलेंगे परमिट रूम, 1 अप्रैल से होगी लागू

Weather forecast aaj ka mausam mp weather forecast MP school closed bhopal IMD Weather of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें