हाइलाइट्स
-
MP में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
-
फिर से छाएंगे बादल होगी बारिश
-
21 अप्रैल से 3 तीन आंधी-बारिश
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में बारिश, आंधी-ओले का दौर थमने के बाद एक बार फिर से गर्मी का असर बढ़ गया है। आपको बता दें कि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन यानी, 19 और 20 अप्रैल को गर्मी का असर रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद 21 अप्रैल से अगले 3 दिनों तक आंधी-बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1781254983712715207
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में (MP Weather Today) वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने जा रहा है। जिसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसकी वजह से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन भी भींगने वाले हैं।
ये जिले सबसे ज्यादा गर्म
बीते दिन की बात करें तो सीजन में गुरुवार को पहली बार (MP Weather Today) मध्यप्रदेश में तेज गर्मी देखी गई। जिसमें धार सबसे ज्यादा गर्म रहा।
इसके साथ गुना, नौगांव, शिवपुरी और धार सबसे गर्म रहे। यहां पारा 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।
धार में सबसे ज्यादा 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, सागर, इंदौर, खरगोन, सतना, लाजखंड, रतलाम, शाजापुर, दमोह, उज्जैन, रीवा, मंडला, खजुराहो और नर्मदापुरम में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।
यहां बारिश होने के आसार
21 अप्रैल
21 अप्रैल को भोापल, इंदौर, जबलपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा,हरदा,
देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर
सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट
22 अप्रैल
नर्मदापुरम
बैतूल
पांढुर्णा
छिंदवाड़ा
सिवनी
मंडला
डिंडोरी
शहडोल
अनूपपुर
ये भी पढ़ें: इंदौर में तुवर दाल और चने की कीमत में उछाल: मसूर के भाव में आई कमी, देखें बाजार भाव
अप्रैल में 11 दिन तक लगातार बारिश का रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे हैं। राजधानी भोपाल में करीब पौने 2 इंच बारिश हो गई।
वहीं, अप्रैल महीने में लगातार 11 दिन तक बारिश होने का भी रिकॉर्ड बना है।
7 से 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार (MP Weather Today) बारिश हुई है, अब 21 अप्रैल से फिर प्रदेश भींगेंगा।
ये भी पढ़ें: पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी समेत 700 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल