/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Rainfall-Alert.webp)
MP Weather Rainfall Alert
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट
इंदौर-जबलपुर संभाग में बारिश होगी बारिश
ग्वालियर-चंबल समेत 14 जिलों से मानसून विदा
MP Weather Rainfall Alert: मध्यप्रदेश के मानसून की विदाई के बीच अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर-जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, भोपाल में शनिवार, 27 सितंबर को सुबह बूंदाबांदी हुई। इधर, आज धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है।
ग्वालियर-चंबल और उज्जैन से मानसून विदा
प्रदेश के 11 जिलों से मानसून लगभग पूरी तरह से विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। वहीं, उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से में बारिश की अब कोई संभावना नहीं है।
इन जिलों में बारिश का दौर
इस बीच प्रदेश में बारिश का दौर भी जारी है। इधर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, बालाघाट, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को पचमढ़ी में आधा इंच से ज्यादा पानी पड़ा है।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें