/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-weather-update-september-2025.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल समेत प्रदेश के 22 जिलों में झमाझम बारिश।
- भोपाल में कोलार, कलियासोत डैम के गेट खोले गए।
- मंडीदीप में बेतवा नदी उफान पर, 12 गांवों का संपर्क टूटा।
MP Weather Update Bhopal Dam Gates Open: मध्यप्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को जोरदार बारिश देखने को मिली, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के 22 जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। नर्मदापुरम में सबसे अधिक एक इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि नरसिंहपुर, शिवपुरी और खरगोन में आधा-आधा इंच पानी बरसा। शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, राजगढ़, विदिशा, धार, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, रीवा, बालाघाट, बड़वानी, मऊगंज, गुना और डिंडौरी समेत अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन ऐसे ही मौसम रहने की चेतावनी दी है।
कोलार, कलियासोत और भदभदा के गेट खोले
मध्यप्रदेश में सितंबर में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के कारण भोपाल स्थित कोलार, भदभदा और कलियासोत डैम भर चुके हैं। जलस्तर बढ़ने के चलते इन तीनों बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। कोलार और कलियासोत डैम के दो-दो गेट, जबकि भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नगर निगम और प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
भोपाल शहर का मौसम शनिवार को पूरे दिन बदलता रहा। सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया था और रुक-रुककर बारिश होती रही। दोपहर तक कुछ समय के लिए धूप भी खिली, लेकिन इसके बाद कई इलाकों में दोबारा जोरदार बारिश शुरू हो गई।
गुना में तेज बारिश, मंडीदीप में उफान पर बेतवा
शनिवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। गुना में दोपहर बाद करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई, जबकि सुबह से इलाके में तेज धूप बनी हुई थी। नर्मदापुरम, इटारसी और बुधनी में भी दोपहर के बाद झमाझम बारिश दर्ज की गई। वहीं, बड़वानी जिले के सेंधवा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और यातायात पर असर पड़ा।
उधर, मंडीदीप क्षेत्र में बेतवा नदी के जलस्तर में बढ़ गया है। गुराड़िया पुल पर शाम करीब 3 बजे पानी भरने के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे सुखी कुमड़ी, बसी कुमड़ी और हीरापुर सहित करीब 12 गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है।
कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना नहीं!
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर और दक्षिण भागों में दो चक्रवात सक्रिय हैं, लेकिन यह ज्यादा प्रभावी नहीं हैं। इसलिए अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि लोकल सिस्टम के कारण कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून राज्य को भिगोता हुआ वापसी कर सकता है।
मानसून की वापसी शुरू, फिर से होगी एंट्री!
राजस्थान, गुजरात और पंजाब से मानसून की वापसी शुरू हो गई है। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि मध्यप्रदेश में मानसून का एक और दौर आ सकता है, जो सीजन के अंत में तेज बारिश लेकर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, और मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें