हाईलाइट्स
- 21 जिलों में तापमान 40°C से ऊपर।
- कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट।
- मानसून की एंट्री 15 जून तक संभावित।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय मौसम में गजब की उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कहीं आंधी-बारिश का जारी है तो कहीं भीषण गर्मी ने बेहाल कर रखा है। अब हीट वेव यानी (heatwave) लू का खतरा भी मंडराने लगा है। रविवार को प्रदेश के 21 शहरों में तापमान 40°C से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी, मानसून की एंट्री 15 जून तक संभावित है। मौसम वैज्ञानिकों ने हीटवेव और बारिश दोनों के संकेत दिए हैं।
आंधी-बारिश के साथ लू का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम ने दो अलग-अलग तेवर दिखाए हैं। नौतपा के बाद सूरज की तपिश ने बेहाल कर दिया है। आग उगलता सूरज और ऊपर से बढ़ती हुई उमस ने लोगों की हालत खराब कर दी। जहां कुछ जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में लू और बारिश दोनों का अलर्ट जारी किया है, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में गर्म हवाओं का असर देखने मिलेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में 10 और 11 जून को लू चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ हीट वेव की संभावना जताई है।
गर्मी का सितम, उमस से बुरा हाल
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, मई-जून में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा, रविवार को नौगांव (छतरपुर) में अधिकतम तापमान 44.8°C दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक है। ग्वालियर में 43.4°C, टीकमगढ़ में 43.7°C, खजुराहो और शिवपुरी में 43.6°C तक तापमान पहुंच गया। राजधानी भोपाल में तापमान 41.6°C और इंदौर में 38.7°C रहा। उज्जैन, जबलपुर और सतना जैसे शहरों में भी पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा।
कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार, 9 जून को प्रदेश के दक्षिणी जिले अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
ये खबर भी पढ़ें… MP News: पदयात्रा पर उठे सवालों का शिवराज सिंह ने दिया करारा जवाब, बोले-कोई कयास मत लगाना, मोहन यादव ही मेरे मुख्यमंत्री
मानसून की एंट्री में देरी
इधर, मानसून अभी आगे नहीं बढ़ रहा है। मानसून अब तक महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर ही ठहरा हुआ है, मौसम विभाग के अनुसार, मानसून पिछले 11 दिनों से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अटका हुआ है। इसलिए मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री अब 15 जून के आसपास संभावित है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अभी कुछ दिन प्रदेश को लू और आंधी-बारिश का सामना करना पड़ेगा।
मौसम में यह बदलाव क्यों?
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्रन के अनुसार, मई के महीने में लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन सक्रिय रहे। इसके कारण लगातार आंधी-बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Police Bharti Scam: भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाने के लिए ऐसे किया फर्जीवाड़ा, सिस्टम में चूक के लिए कौन जिम्मेदार?
MP Police Constable Exam Scam Case Update: मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मामले में लगातार जांच जारी है। अब तक प्रदेश के 8 जिलों में 21 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इस परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले 22 अभ्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…