Advertisment

Madhya Pradesh Weather News: प्रदेश में मौसम में अचानक आया बदलाव, बढ़ी ठंडक, इन जिलों में गिरे ओले

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर से मौसम का Madhya Pradesh Weather News मिजाज बदल गया है। आज सुबह राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई।

author-image
Bansal News
Madhya Pradesh Weather News: प्रदेश में मौसम में अचानक आया बदलाव, बढ़ी ठंडक, इन जिलों में गिरे ओले

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर से मौसम का Madhya Pradesh Weather News मिजाज बदल गया है। आज सुबह राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने 19 फरवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। जानकारी के अनुसार पिछले एक हफ्ते से मौसम में गर्मी-ठंडी के उतार-चढाव बना हुआ था। आसमान में बादलों के डेरे के बीच गड़गड़ाहट के साथ आज प्रदेश के रायसेन,नरसिंहपुर में ओला के साथ सागर,जबलपुर,रीवा उमरिया आदि इलाको में बारिश हुई। मौसम में अचानक आई इस तब्दीली से किसानों में चिंता देखने को मिली.

Advertisment

publive-image

बौछार पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम के बदलने के आसार है। बुधवार-गुरुवार को कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। 16 से 19 फरवरी के बीच भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। ज्यादा असर भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और चंबल संभाग में पड़ सकता है।

Madhya Pradesh Weather News

फिलहाल दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड

20 फरवरी के बाद तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। फिलहाल दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड है। पिछले चार दिनों से ऐसा ही मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी हवा की ट्रफ बनने के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिलना शुरु हो गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में नमी बढ़ती जा रही है जिससे 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार को भी कई क्षेत्रों में नमी के कारण बादलों के छाने के आसार है। कई हिस्सों में सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबदी भी हो रही है।

rain Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News Weather forecast Weather Alert weather news heavy rain news rain news rains rains in state bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Rain in MP Madhya Pradesh Weather News Madhya Pradesh Rain News bhopal weather alert bhopal Weather News Update aaj ka weather Hindi Weather News bhopal rain bhopal rains bhopal Weather Update rains in 48 hours Rains in bhopal rains in mp rains in mp today warning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें