हाइलाइट्स
-
भोपाल,इंदौर में आज उमस भरी गर्मी
-
कई जिलों में बारिश की संभावना
-
साइक्लोनिक सर्कल से बदला मौसम
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। राजधानी भोपाल में बुधवार को बारिश हुई जिसके अब उमस बढ़ गई है। वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अचानक मौसम में बदलाव की वजह साइक्लोनिक सर्कल को माना जा रहा है.
कल कैसा रहा मौसम
बुधवार को मंदसौर, भोपाल, खरगोन, रतलाम और उज्जैन में भी कई जगह बारिश हुई। विदिशा में करीब 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे। आगर मालवा जिले में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गुना में 43.7 दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान मलांजखंड में 19.1 रहा।
अचानक क्यों बदला मौसम ?
राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश (MP Weather) के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ ईस्ट राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कल बना था। नॉर्थ ईस्ट राजस्थान से साउथ तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस वजह से कई जिलों में बारिश हुई।
आज कैसा रहेगा भोपाल का मौसम
राजधानी भोपाल में आज बादल छाए रहेंगे। उमस बेहद परेशान करेगी, तापमान 40 के पार जाएगा। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में भी बादल रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है।
इन जिलों में बारिश की ज्यादा संभावना
आज सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला में बारिश की ज्यादा संभावना है। इनके आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी हो सकती है।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
9 मई: ग्वालियर, दमोह, सतना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी। वहीं, इंदौर, उज्जैन, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, धार, सीधी और सिंगरौली में आंधी-बादल छाए रहेंगे।
10 मई: ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रीवा, मऊगंज, सागर, छतरपुर, बालाघाट, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर,दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड और मुरैना में बादल छाने के अनुमान हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्रपति संभाजीनगर ही रहेगा औरंगाबाद: क्या मुस्लिम नाम के शहरों को बदलने का चलाया जा रहा अभियान, सरकार ने ये दिया जवाब
भीड़ ने चोर को दी ऑन द स्पॉट सजा: बिजली के खंबे से बांधकर की जमकर धुनाई, जानें वजह